Last Updated:May 16, 2025, 12:20 ISTइस साल Apple iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल पेश कर सकता है. iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air. इसमें iPhone 17 Air बिल्कुल नया है. हाइलाइट्सiPhone 17 सीरीज में चार मॉडल होंगे.भारत में iPhone 17 की कीमत ₹ 89,900 से शुरू होगी.iPhone 17 Air सबसे पतला और हल्का मॉडल होगा.iPhone17 Launch 2025: पिछले कुछ साल के ट्रेंड्स पर गौर करें तो आपको ये अंदाजा लग जाएगा कि Apple सितंबर में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है. क्योंकि ऐपल अपनी नई सीरीज को इसी दौरान लॉन्च करता रहा है. iPhone 17 के बारे में लीक्स का दावा है कि इस बार कंपनी ने डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, कैमरा सिस्टम और प्रोसेसर के परफॉर्मेंस पर बहुत काम किया है. यानी आपको नए iPhone 17 लाइनअप में बटरी से डिस्प्ले तक कई सुधार नजर आ सकते हैं. बता दें कि इस बार, Apple चार मॉडलों को पेश कर सकता है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा लाइनअप के लिए एकदम नया iPhone 17 एयर मॉडल भी शामिल होगा.
नामी टिपस्टर माजिन बू ने अपने हालिया पोस्ट में Apple के iPhone 17 लाइनअप की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें iPhone 17, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स जैसे मॉडल के साथ एक एडिशनल हैंडसेट भी दिख रहा है. संभवत: ये iPhone 17 एयर की इमेज है.
IPhone 17 series cases available in various styles, to pre-order send me a message pic.twitter.com/zOo4wr5oB6
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) May 12, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News