रेलवे और इंफ्रा से जुड़ी कंपनी का शेयर 8 फीसदी भागा, बाजार खुलते ही मची खरीदने की होड़

Must Read

RITES share price : रेलवे से जुड़ी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी सेवाएं देने वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसकी वजह बने कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे, जो उम्मीद से बेहतर रहे. खासतौर पर कंपनी के मुनाफे में जो वृद्धि हुई है. ब्रोकरेज का मानना है कि राइट्स की कुल कमाई (टॉपलाइन) ज़्यादा नहीं बढ़ी, लेकिन कंपनी ने अच्छी कमाई इसलिए की. उसक कहना है कि इसके प्रोजेक्ट्स का कॉम्बिनेशन बेहतर रहा और बकाया की वसूली भी समय पर हो गई.

बीएंडके सिक्योरिटीज़ का कहना है कि भले ही कंपनी को अलग-अलग व्यवसायों में कुछ बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसका अनुभव और विशेषज्ञता इतनी अच्छी है कि वह इन समस्याओं को संभाल सकती है.

एक अन्य ब्रोकरेज कंपनी एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने बताया कि उन्होंने की FY26 और FY27 के लिए प्रति शेयर मुनाफे (EPS) के अनुमान को 3 फीसदी और 6 फीसदी तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कंपनी के मार्जिन को भी 56 से 132 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाया है. पहले उन्होंने राइट्स के शेयर का टारगेट प्राइस 243 रुपये तय किया था, जिसे अब बढ़ाकर 259 रुपये कर दिया है.

इन दो वजहों से बढ़ रहा कंपनी का मुनाफा

कंपनी की सफलता के पीछे दो प्रमुख कारण बताए गए हैं. पहला, कंसल्टेंसी के क्षेत्र में स्थिर मुनाफा और दूसरा, निर्यात ऑर्डरों की शुरुआत. यह निर्यात ऑर्डर कंपनी की कुल ऑर्डर बुक का करीब 15 फीसदी हिस्सा हैं. RITES का कहना है कि वह वित्त वर्ष 2026 तक 20 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और 10 फीसदी की शुद्ध मुनाफे (PAT) की ग्रोथ का लक्ष्य रख रही है. साथ ही, EBITDA मार्जिन 20 फीसदी और PAT मार्जिन 15-16 फीसदी रहने का अनुमान है.

कंपनी का यह भी कहना है कि वह हर तिमाही एक नया निर्यात ऑर्डर लेने की योजना पर काम कर रही है. खास बात यह है कि FY26 से मोज़ाम्बिक और बांग्लादेश को लोकोमोटिव और कोच सप्लाई का काम शुरू हो सकता है. इसके साथ ही, कंपनी अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी सेवाओं और उत्पादों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. अरिहंत कैपिटल्स ने भी इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख जताया है.

रेलवे और इंफ्रा में बेहतरीन है कंपनी

ब्रोकरेज फर्म्स ने RITES को रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश का एक बेहतरीन विकल्प बताया है और इसे Buy की रेटिंग दी है. हालांकि उन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 289 रुपये कर दिया है, जो पहले 301 रुपये था.

RITES एक इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है, जो योजना बनाने से लेकर प्रोजेक्ट के पूरे होने तक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हर स्तर पर सेवाएं देती है. कंपनी ने भारत और विदेशों की कई एजेंसियों के साथ समझौते किए हैं, लेकिन अभी तक सभी समझौतों से ऑर्डर नहीं मिले हैं. चूंकि यह एक सेवा आधारित कंपनी है, इसलिए इसका पूंजी खर्च (Capex) कम है, वर्किंग कैपिटल निगेटिव है, और FY27 के लिए अनुमानित RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 18 फीसदी है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -