Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें

Must Read

Numerology Horoscope 17 May 2025: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं, शनिवार,17 मई 2025 का अंक राशिफल

मूलांक 1 
शनिवार को आपको कार्यस्थल पर विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है.वरिष्ठों से सराहना मिलेगी और आपकी नेतृत्व क्षमता निखरकर सामने आएगी.व्यवसाय में कोई पुराना निवेश लाभ दिला सकता है.हालांकि,पारिवारिक मामलों में धैर्य रखना ज़रूरी होगा.भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, पर मानसिक तनाव से दूर रहना आवश्यक है.शनि का दिन है,इसलिए संयम और मेहनत से ही सफलता संभव है.शनि देव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें.आज किसी जरूरतमंद की मदद करना आपके लिए सौभाग्यशाली रहेगा. 

शुभ अंक: 1, 4

शुभ रंग: सुनहरा (Golden), नारंगी (Orange)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 2 
शनिवार को मन थोड़ा विचलित रह सकता है, जिससे निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है. कार्यों में देरी की संभावना है, लेकिन यदि आप धैर्य से काम लें तो सफलता मिलेगी. घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. प्रेम संबंधों में मतभेद दूर होंगे, संवाद से रिश्ते सुधरेंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जो सकारात्मक ऊर्जा देगा. आज अधिक भावुकता से बचें और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएं. जल अर्पण और चंद्रमा की पूजा लाभकारी सिद्ध होगी. आज मन को शांत रखने के लिए ध्यान करें. 

शुभ अंक: 2, 7

शुभ रंग: हल्का नीला (Light Blue), चांदी जैसा सफेद (Silver White)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 3 
शनिवार को भाग्य आपके पक्ष में काम करेगा. शिक्षा और करियर से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो दिन अनुकूल है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी, दांपत्य संबंध मधुर होंगे. नौकरी में पदोन्नति या प्रशंसा की संभावना है. व्यवसाय में नई योजनाएं बन सकती हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पर गैस या पेट की समस्या हो सकती है. श्री विष्णु और शनिदेव की पूजा करें.अनुशासन और समय प्रबंधन से दिन को श्रेष्ठ बना सकते हैं. 

शुभ अंक: 3, 6

शुभ रंग: पीला (Yellow), क्रीम (Cream)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 4 
शनिवार आपके लिए मिश्रित परिणामों वाला हो सकता है. कुछ मामलों में आपको मेहनत का तुरंत फल नहीं मिलेगा, जिससे निराशा हो सकती है. लेकिन कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा. जोखिम भरे निवेश से बचें. पारिवारिक जीवन में थोड़ी तकरार हो सकती है, धैर्य से स्थितियों को संभालें. प्रेम संबंधों में भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, विशेषकर रक्तचाप और त्वचा संबंधी समस्या. शनिदेव को काले तिल चढ़ाएं. आज अनुशासित रहना ही आपकी सफलता की कुंजी है. 

शुभ अंक: 4, 8

शुभ रंग: ग्रे (Grey), गाढ़ा नीला (Navy Blue), 

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 5 
शनिवार को नई योजना बन सकती है, और आपके विचारों को सराहा जाएगा. विशेषकर संचार, लेखन या बिक्री से जुड़े कार्यों में सफलता की प्रबल संभावना है. पुराने मित्र से लाभकारी बातचीत हो सकती है. प्रेम जीवन में रोचकता आएगी और साथी से सहयोग मिलेगा. पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे. सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन अधिक भागदौड़ से थकान हो सकती है. आज किसी बात पर जल्दबाजी में निर्णय न लें. शनिदेव को नीले फूल चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं. आपका आत्मविश्वास ही आपको नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा. 

शुभ अंक: 5, 6

शुभ रंग: हरा (Green), हल्का नीला (Sky Blue)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 6 
शनिवार आपके लिए प्रेम और रिश्तों में संतुलन लाने का दिन है.यदि किसी से मतभेद चल रहे हैं,तो वह दूर हो सकता है.नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे करियर में उन्नति संभव है.व्यापार में आज बड़ा लाभ न हो पर धीरे-धीरे सुधार दिखेगा.घर के बड़े सदस्य से सलाह लाभकारी होगी.सेहत ठीक रहेगी लेकिन कमर दर्द या सुस्ती महसूस हो सकती है.सौंदर्य या रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभकारी है.माता लक्ष्मी और शनिदेव का पूजन करें.संयम से चलें,सफलता मिलेगी. 

शुभ अंक: 6, 3

शुभ रंग: गुलाबी (Pink), क्रीम (Cream)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 7 
शनिवार को आपको मानसिक स्पष्टता की जरूरत होगी. आध्यात्मिक रुझान बढ़ सकता है और ध्यान-योग लाभकारी रहेगा. कार्यों में एकाग्रता से अच्छा परिणाम मिलेगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है. प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी, पर अति विश्वास से बचें. स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है, विशेषकर नींद या माइग्रेन जैसी समस्या. परिवार के साथ समय बिताना सुकून देगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, खर्च की अधिकता से बचें. शनिदेव के मंदिर में जाकर दर्शन करना लाभकारी रहेगा. शांत चित्त से दिन बिताएं, सफलता आपके साथ होगी. 

शुभ अंक: 2, 7

शुभ रंग: सफेद (White), बैंगनी (Purple)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 8 
शनिवार को यह दिन आपके लिए कर्म प्रधान रहेगा. मेहनत का फल अवश्य मिलेगा, परंतु कुछ मामलों में विलंब संभव है. आर्थिक दृष्टि से दिन ठीक है, पर कोई उधारी न दें. नौकरी में नया अवसर मिल सकता है, लेकिन सतर्कता आवश्यक है. व्यापार में किसी पुराने ग्राहक से लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, पर हड्डियों या जोड़ों से संबंधित तकलीफ संभव है. शनिदेव के मंत्रों का जप करें और गरीबों में काले वस्त्र बांटें. ईमानदारी और अनुशासन से ही आज सफलता की दिशा में कदम बढ़ेगा. 

शुभ अंक: 8, 4

शुभ रंग: काला (Black), नीला (Blue)

Numerology Prediction 17 May 2025: शनिवार को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क,पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 9 
शनिवार को आपकी ऊर्जा बहुत प्रभावी रहेगी. यदि आप अपने क्रोध और आवेग पर नियंत्रण रखें, तो दिन अत्यंत लाभकारी बन सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, लेकिन आप आगे निकलेंगे. व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय लेना सही रहेगा. प्रेम जीवन में रोमांच बढ़ेगा, पर थोड़ी असहमति भी हो सकती है. परिवार के साथ समय बिताना संतोष देगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पर अत्यधिक परिश्रम से थकान हो सकती है. आज श्री हनुमानजी की पूजा करें. यदि आप आत्मसंयम और धैर्य रखेंगे, तो सफलता सुनिश्चित है. 

शुभ अंक: 9, 1

शुभ रंग: लाल (Red), मैरून (Maroon)

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -