मनमर्जी से बारदाना वितरणजंक्शन क्षेत्र में उक्त फैक्ट्री में जांच के दौरान फैक्ट्री संचालक या इसका कोई स्टॉफ नहीं मिला। इस दौरान एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान एफसीआई अधिकारियों ने कयास लगाए कि बरसात की वजह से आढ़तियों की ओर से इस परिसर में गेहूं खाली किया गया हो। संबंधित ठेकेदार की ओर से मनमाने तरीके से बारदाना वितरित करने की बातें भी सामने आई। उक्त फैक्ट्री में गेहंू भंडारित करने को लेकर ठेकेदार को नोटिस भी जारी करने की बातें सामने आ रही है। जंक्शन मंडी में तैनात एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक दुष्यंत कुमार के अनुसार उक्त फैक्ट्री हमने भंडारण के लिए अनुबंधित नहीं की है। उक्त गेहूं किसका है, हमें इस बारे में पता नहीं है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
कलक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने जांची हकीकत, एफसीआई के मार्का लगे 1500 थैले मौके पर मिले | city news

- Advertisement -