Last Updated:May 16, 2025, 07:55 ISTPatanjali Foods Q4 Result: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने चौथी तिमाही में 358 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, और शेयरधारकों को फाइनल व अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो 2 और 8 रुपये है.हाइलाइट्सपतंजलि फूड्स का Q4 नेट प्रॉफिट 74% बढ़कर 358.53 करोड़ रुपये हुआ.कंपनी ने 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.पतंजलि फूड्स के शेयर 1.56% बढ़कर 1,811 रुपये पर बंद हुए.नई दिल्ली. योगगुरु बाबा रामदेव के मालिकाना हक वाली कंपनी, पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 74 प्रतिशत के उछाल के साथ 358.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 206.31 करोड़ रुपये था. पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल इनकम इस तिमाही में 9,744.73 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 8,348.02 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,301.34 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 765.15 करोड़ रुपये था. इस दौरान (2024-25) में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 34,289.40 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 31,961.62 करोड़ रुपये थी. कंपनी के फूड और अन्य फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2,257.2 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल की.
2 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शानदार तिमाही नतीजे पेश करने के साथ ही 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिडिवेंड भी जारी किया है. पात्र शेयरधारकों को वितरित की जाने वाली कुल राशि लगभग 72.4 करोड़ रुपये होगी. खुदरा निवेशक जिनके पास 5.28% तक की हिस्सेदारी है, उन्हें कुल 3.8 करोड़ रुपये तक की राशि मिलेगी.
पतंजलि फूड्स के शेयर कल एनएसई पर 1.56% की बढ़त के साथ 1,811 रुपये पर बंद हुए. पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 31.36% और साल-दर-साल आधार पर 1.64% की बढ़ोतरी हुई है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness3 महीने में 358 करोड़ का मुनाफा, बाबा रामदेव की कंपनी के दमदार नतीजे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News