Rajsamand: मदरसे से लौट रही नाबालिग का अपहरण प्रयास, बाइक सवार की सूझबूझ से बची बच्ची

Must Read

Trending Videos

राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। बच्ची मदरसे से घर लौट रही थी, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उसे काले रंग की कार में जबरन बैठाने की कोशिश की। लेकिन बच्ची के चिल्लाने पर एक बाइक सवार मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर आरोपी भाग निकले।

चिल्लाई तो पहुंचा बाइक सवार, आरोपी भागे

यह घटना कांकरोली थाना सर्कल के सुलूस रोड क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। मदरसे से पढ़ाई के बाद नाबालिग बच्ची अपनी सहेली के साथ कब्रिस्तान वाले रास्ते से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की कार आकर रुकी, जिसमें से तीन नकाबपोश युवक उतरे और उनमें से एक ने बच्ची का हाथ पकड़कर जबरन कार की डिक्की में डालने की कोशिश की। बच्ची की सहेली डर के मारे भाग गई, जबकि पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसी समय सामने से एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था, जो बच्ची की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा। बाइक सवार को देखकर नकाबपोश युवक तुरंत कार में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद बाइक सवार ने बच्ची को सकुशल घर पहुंचाया।

शाम को बताई परिजनों को आपबीती

घटना के बाद बच्ची इतनी डर गई थी कि वह घर पर किसी से कुछ नहीं बोल सकी। बाद में शाम करीब आठ बजे उसने अपनी आपबीती दादी को बताई। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग कांकरोली थाना पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया।

पढ़ें: ‘मैंने जहर खा लिया’…घर आकर पत्नी से बोला; कर्ज के बोझ तले किसान ने जहर का सेवन कर दी जान; परिजन बेसुध    

पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी खंगाले

सूचना मिलते ही कांकरोली थाना प्रभारी हंसराम चौधरी अपनी टीम के साथ बच्ची को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची से घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली और फिर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के लिए कंट्रोल रूम पहुंची। बच्ची के बताए अनुसार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच के फुटेज खंगाले गए। पुलिस देर रात तक संदिग्ध गाड़ी और बदमाशों की पहचान में जुटी रही।

दादी के पास रह रही थी बच्ची

मोहल्ले वालों ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता सिरोही जिले में नौकरी करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में बच्ची अपनी दादी के पास राजसमंद आई हुई थी और सुलूस रोड स्थित मदरसे में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को पढ़ाई के बाद घर लौटते समय यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -