पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी – ‘अबकी बार जवाब बहुत क्रूर होगा’

Must Read

India Pakistan Ceasefire: भारत ने आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इस बीच पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशनंस (आईएसपीआर) जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है.

अहमद शरीफ चौधरी ने स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया. उन्होंने इस दौरान सीजफायर के मसले पर कहा कि अगर भारत ने नियम तोड़ा तो उसका जवाब क्रूर होगा. उन्होंने कहा, ”यूएसए जैसे देश जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है. सबसे पहले कश्मीर का मुद्दा हल होना चाहिए, जो कि बंटवारे के बाद से उलझा हुआ है. कश्मीर का मुद्दा उसके लोगों और यूएन के मुताबिक हल होना चाहिए.” 

पाकिस्तान किसे देगा करारा जवाब 

अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ”जो भी हमारी सीमा में आकर देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा उसे करारा जवाब दिया जाएगा और यह बहुत ही ज्यादा क्रूर होगा.” चौधरी से पहले पाकिस्तान के कई सेना अधिकारी भारत को धमकी दे चुके हैं. पाकिस्तान के नेता भारत को परमाणु बम की धमकी दे चुके हैं. 

भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. उसने कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, हालांकि उसका हर हमला नाकाम रहा. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को गहरा नुकसान हुआ. उसने खुद भी इस बात को स्वीकार किया. पाकिस्तान की ओर से इसके बाद भी घुसपैठ की कोशिश जारी रही. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकियों को मार गिराया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -