आबूरोड रीको पुलिस टीम ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हवाला और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हवाला कारोबार और अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं माउंट आबू पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम के निर्देशन में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई।
पढ़ें: बैंक लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साढ़े 4 साल पहले की थी 12.44 लाख की लूट
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार से सोना बरामद
नाकाबंदी के दौरान आबूरोड की ओर से गुजरात की तरफ जा रही एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें दो संदिग्ध बैग मिले। पूछताछ में कार सवार व्यक्तियों ने इन बैगों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब बैग खोले गए तो उनमें लगभग 800 ग्राम सोने के जेवरात पाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। चूंकि जेवरात के कोई बिल या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके और कार के कागजात भी उपलब्ध नहीं थे, इसलिए पुलिस ने जेवरात और वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें प्रिंस पुत्र भरतभाई गाजीपरा और निवासी सूरत (गुजरात) और नेमिश पुत्र भगवानभाई परडवा निवासी गोधरा (गुजरात) शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी दिल्ली से जोधपुर पहुंचे थे और वहां से सूरत (गुजरात) लौट रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वे गुजरात की सीमा में प्रवेश करते, मावल चौकी पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस कार्रवाई में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत, उपनिरीक्षक पुखराज, हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल भवानीसिंह, प्रकाश, प्रवीणसिंह और मालदेव शामिल रहे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network