6000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo V50 Elite Edition, साथ में फ्री म‍िल रहा TWS ईयरबड्स

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 21:54 ISTVivo ने भारत में अपना म‍िड रेंज वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च क‍िया है. ये Vivo V50 का नया Elite Edition वर्जन है.Vivo V50 Elite Edition Launched: वीवो ने भारत में अपनी वी-सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए V50 एलीट एडिशन लॉन्च किया है. यह डिवाइस 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर ₹41,999 की कीमत पर उपलब्ध होगी. V50 एलीट एडिशन में 6,000 mAh की बैटरी है, जबकि इसकी मोटाई स‍िर्फ 0.757 सेमी है. ये 90W फ्लैशचार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है और कुशल पावर मैनेजमेंट के लिए वीवो के मालिकाना ब्लूवोल्ट सिस्टम पर चलता है.

Vivo V50 Elite Edition स्‍पेस‍िफ‍िकेशनस्मार्टफोन में 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स है. इमेजिंग के लिए, डिवाइस में 50MP ZEISS ऑल-मेन कैमरा सिस्टम है, जिसमें OIS, अल्ट्रा-वाइड और ग्रुप सेल्फी क्षमताएं शामिल हैं. यह 23mm, 35mm और 50mm विकल्पों के साथ ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स को भी सपोर्ट करता है, साथ ही सात ZEISS-स्टाइल पोर्ट्रेट फ‍िल्टर भी देता है. एलीट एडिशन में भारत के लिए खास वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट स्टूडियो भी है.

डायमंड शील्ड ग्लास से सेक्‍योर‍टिकाऊपन के लिए, V50 एलीट को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है और डायमंड शील्ड ग्लास से सेक्‍योर‍ किया गया है. यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है और 3 साल के Android OS अपडेट और 4 साल के सेक्‍योर‍िटी पैच का वादा करता है.

45% तक बेहतर सिग्नल परफॉर्मेंसडिवाइस पर स्मार्ट फीचर्स में AI-पावर्ड टूल जैसे सर्किल टू सर्च, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और फोटो एडिटिंग के लिए AI इरेजर 2.0 शामिल हैं. वीवो AI सुपरलिंक के साथ बेहतर कनेक्टिविटी का भी दावा करता है, जो 45% तक बेहतर सिग्नल परफॉर्मेंस देता है.

42 घंटे तक की बैटरी लाइफब्रांड के लिए पहली बार, V50 एलीट एडिशन डार्क इंडिगो में वीवो TWS 3e ईयरबड्स के साथ आता है. ये 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 30dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए डिजाइन किए गए लो-लेटेंसी ऑडियो देते हैं. Vivo V50 Elite Edition 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल रोज रेड वेरिएंट में उपलब्ध है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometechभारत में लॉन्‍च हुआ Vivo V50 Elite Edition, साथ में फ्री म‍िल रहा TWS ईयरबड्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -