India Pakistan News: भारतीय सेना ने गुरुवार (15 मई 2025) को कहा कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों पक्ष सीमा पर तनाव कम करने और सतर्कता कम करने पर सहमत हुए हैं.
तीन पहले सीजफायर को कायम करने पर बनी थी सहमति
भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछली बार 12 मई को बातचीत हुई थी, जिसमें सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सीजफायर को कायम करने पर सहमति बनी थी. पाकिस्तान ने कहा कि वह सीमा पार से एक भी गोली नहीं चलाएगा. वार्ता में कहा गया है कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए. एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए.
सेना के मुताबिक इस बात पर सहमति हुई कि दोनों पक्ष यानी भारत और पाकिस्तान सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करें. दोनों ओर से गोलीबारी और हवाई हमले बंद होने के बाद हुई यह बातचीत काफी अहम रही.
पाकिस्तान ने सीजफायर का रखा था प्रस्ताव
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफल जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए थे. इस लड़ाई में बुरी तरह पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने भारत के सामने 10 मई 2025 को सीजफायर का प्रस्ताव रखा था, जिसे भारत ने अपनी शर्तों पर स्वीकार किया. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई पाकिस्तान के साथ सैन्य स्तर की इस वार्ता में शामिल हुए थे. पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व वहां के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्लाह ने किया.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इस आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी शिविरों को अपना निशाना बनाया, जिसमें सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए.
ये भी पढ़ें : भारत ने दिया तुर्की को बड़ा झटका, सेलेबी कंपनी की हवाई अड्डे की सेवाओं के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS