IPL 2025 पर नया नियम लागू, सभी 10 टीमों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़; जानें क्या है माजरा-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 New Replacement Rules: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. अब आखिरकार 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने वाला है, जिससे पहले सभी टीमों में उथल-पुथल मची है. दरअसल जब आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया तब अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए कुछ खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत वापस आएंगे और कुछ नहीं आएंगे. ऐसे में टूर्नामेंट में रिप्लेसमेंट के कुछ नए नियम बनाए गए हैं.

IPL 2025 में रिप्लेसमेंट का नया नियम

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद कई खिलाड़ी अनुपलब्ध रहेंगे. कुछ प्लेयर ऐसे भी होंगे जो लीग स्टेज के मुकाबले तो खेल पाएंगे, लेकिन प्लेऑफ को मिस कर देंगे. ऐसे में नया नियम कहता है कि जिन खिलाड़ियों को सीजन के बीच में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया, उन्हें टीम अगले सीजन रिटेन नहीं कर सकती है.

वहीं आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने से पहले BCCI ने जिन रिप्लेसमेंट्स को मंजूरी दी थी, उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जा सकेगा. इसका मतलब साफ है कि सस्पेंशन के बाद जो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर आएंगे, उन्हें अगले सीजन ऑक्शन का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

कौन वापस आएगा, कौन नहीं?

IPL 2025 टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होगा. उससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि कौन से विदेशी खिलाड़ी भारत वापस आएंगे और कौन से नहीं? वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के कारण जोस बटलर प्लेऑफ के मैचों को मिस कर सकते हैं, वहीं गुजरात टाइटंस में उनके साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा WTC फाइनल के कारण बाकी के मैचों से बाहर रह सकते हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर जोश हेजलवुड की मौजूदगी सवालों के घेरे में है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पैट कमिंस और ट्रेविस हेड आईपीएल 2025 के बाकी मैच खेल सकते हैं.

मार्को जानसेन, विल जैक्स और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम भी संदेह के घेरे में हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन खिलाड़ियों में से एक एडन मार्करम भी अन्य मैचों के लिए अनुपलब्ध रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

कितने फिट हैं शिखर धवन? विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -