Last Updated:May 15, 2025, 19:54 ISTIndia US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों से इंडिया-यूएस ट्रेड डील पर सस्पेंस बढ़ गया है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की कहानी क्या है?विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.हाइलाइट्सभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस बढ़ा.जयशंकर: भारत को फायदा तभी डील आगे बढ़ेगी.ट्रंप: भारत शून्य टैरिफ का ऑफर दे रहा है.भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट क्या अटक गया है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि 28 अप्रैल को अमेरिकी वित्त मंत्री ने दावा किया था कि भारत के साथ ट्रेड डील बस होने ही वाली है. हो सकता है कि वह इस हफ्ते या अगले हफ्ते पूरा हो जाए. तब उम्मीद जगी थी कि शायद ट्रेड डील पर मुहर लगने वाली है. लेकिन गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिए, उससे इस डील के अटकने को लेकर गंभीर संकेत मिल रहे हैं.
अमेरिका भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर लालायित है. लेकिन वह सौदेबाजी करना चाहता है और भारत झुकने के लिए तैयार नहीं है. इसका संकेत सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से मिलता है. ट्रंप ने दावा कर दिया कि ‘भारत तो अमेरिका के लिए ‘शून्य टैरिफ’ का ऑफर दे रहा है.’ जबकि रायटर्स की रिपोर्ट को मानें तो भारत ने 60% टैरिफ लाइंस तक शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर दिया था. भारत ने अमेरिका को इंपोर्ट किए जाने वाले लगभग 90% सामानों तक प्रीफेरेंशियल एक्सेस देने की पेशकश की है, और इसमें कम टैरिफ भी शामिल है. लेकिन शून्य टैरिफ वाली बात नहीं है.
जयशंकर ने क्या कहाइस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्रेड डील पर भारत का रुख रखा. उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक भारत के लोगों को फायदा पहुंचाने वाली डील नहीं होगी तो हम आगे नहीं बढ़ सकते. जयशंकर ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड पर बातचीत चल रही है. यह काफी जटिल बातचीत है. जब तक सब कुछ तय न हो जाए तब तक कुछ भी तय नहीं होता. कोई भी ट्रेड डील पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए. इससे दोनों देशों को फायदा होना चाहिए. ट्रेड डील से हमारी अपेक्षा सिर्फ इतनी है. जब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो जाता, कोई भी बात करना जल्दबाजी होगी.’
कहां अटका है पेचसूत्रों के मुताबिक, भारत-अमेरिका ट्रेड डील इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, किसानों को मिल रही सब्सिडी, डेटा लोकलाइजेशन और टैरिफ जैसे मुद्दों पर अटकी है. अमेरिका चाहता है कि भारत आयात शुल्क घटाए और विदेशी कंपनियों को अधिक बाजार पहुंच दे. वहीं भारत चाहता है कि अमेरिका भारतीय आईटी और फार्मा प्रोडक्ट पर कम प्रतिबंध लगाए और वीजा नियमों में ढील दे. इसके अलावा, ई-कॉमर्स डेटा पर कंट्रोल से जुड़े नियमों पर भी मतभेद हैं.
Gyanendra MishraMr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ेंMr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessट्रेड डील पर क्या US से अटक गई बात? ट्रंप बेकरार लेकिन जयशंकर का दो टूक जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News