Image Source : INDIA TV
वनप्लस नॉर्ड 5 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
OnePlus जल्द ही भारत में 16GB रैम वाला फोन लॉन्च कर सकता है। चीनी ब्रांड का यह फोन OnePlus Nord 5 के नाम से लॉन्च होगा, जो पिछले साल आए मिड बजट फोन Nord 4 का अपग्रेड मॉडल होगा। वनप्लस का यह फोन भी पिछले मॉडल की तरह मैटेलिक डिजाइन के साथ आ सकता है। साथ ही, इसमें 16GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। इसे कंपनी कुछ सप्ताह में भारतीय बाजार में उतार सकती है।
OnePlus Nord 5 के बारे में आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन ग्लास बैक पैनल के साथ आ सकता है,जो इसे प्रीमियम फील दिलाएगा। इसके अलावा वनप्लस का यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर, IR ब्लास्टर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस अपने इस मिड बजट स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च कर सकता है। फोन के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है।
OnePlus Nord 5 के फीचर्स (संभावित)
OnePlus Nord 5 में 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस अपने इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9400e फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। OnePlus Nord 4 की तरह ही इसमें भी 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
OnePlus Nord 5 के अलावा चीनी कंपनी भारत में अपने एक और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus के इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है। यह चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 13T का रीब्रांडेड मॉडल होगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News