भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने के बाद तुर्किए का असली चेहरा सामने आ गया है. सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक सब में उसे लेकर बहुत गुस्सा है. इस तनाव के बीच तुर्किए ने अमेरिका से हथियारों की बड़ी डील की है. तुर्किए अमेरिका से 304 मिलियन डॉलर की मिसाइलें खरीदने जा रहा है, जिसे ट्रंप प्रशासन की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो तुर्किए के दौरे पर हैं और इसी दौरान यह डील हुई है. हालांकि, अभी इसे अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिलना बाकी है. मार्को रुबियो यहां नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
तुर्किए अमेरिका से करीब 113 मिसाइलें खरीदना चाहता है, जिनमें 53 एडवांस्ड मीडियम रेंज की हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल और 60 ब्लॉक II मिसाइल शामिल हैं. 53 मीडियम रेंड एयर-टू-एयर मिसाइल की कुल कीमत 225 मिलियन डॉलर है, 60 ब्लॉक II मिसाइल 79.1 मिलियन डॉलर में खरीदी जाएंगी.
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्किए ने न सिर्फ शहबाज शरीफ सरकार को हथियार भेजे, बल्कि बार-बार तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन बयान दे रहे हैं कि हम हर हाल में पाकिस्तान के साथ हैं. साल 2023 में जब विनाशकारी भूकंप आया था तो भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किए की बड़ी मदद की थी. इसके बावजूद एर्दोगन ने खुलेआम भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद की. तुर्किए के ड्रोन्स का इस्तेमाल भारत पर हमलों में पाकिस्तान ने किया था, लेकिन वे इंडिया की ताकत के सामने टिक नहीं सके.
यह भी पढ़ें:-
‘भाई जान IMF से कर्ज ले लिया तो S-400 भी…’, अब क्या करने वाला है पाकिस्तान? PAK एक्सपर्ट का आया ऐसा बयान
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News