Last Updated:May 15, 2025, 15:47 IST
Katra Srinagar Rail Line- भारतीय रेलवे ने कश्मीर को देशभर से रेल लाइन से कनेक्ट करने के लिए कटड़ा श्रीनगर के बीच पहली ट्रेन चला दी है. इस ट्रेन में कौन लोग सवार थे, आइए जानेंआम लोगों को इस रूट पर ट्रेन चलने का है इंतजार .नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को घुटनों के बल ला दिया है और अब विश्वभर में मदद की गुहार लगा रहा है. वहीं, दूसरी ओर भारतीयों का जज्बा और मजबूत हो गया है. इसी का परिणाम है कि भारतीय रेलवे ने कश्मीर को देशभर से रेल लाइन से कनेक्ट करने के लिए कटड़ा श्रीनगर के बीच पहली ट्रेन चला दी है. इस ट्रेन में कौन लोग सवार थे, आइए जानें-
कटड़ा-श्रीनगर रेल लाइन का लंबे समय से देश के लोगों को इंतजार है. इस लाइन से लोग कटड़ा से सीधा श्रीनगर कम खर्चे में पहुंच सकेंगे. पिछले माह 19 अप्रैल को इस लाइन का उद्घाटन होना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उद्घाटन स्थिगत कर दिया गया.
भारतीय रेलवे ने बुधवार को पहली विशेष ट्रेन इस रूट पर चलवाई है, जो दिल्ली से काज़ीगुंड के बीच चली. इस विशेष ट्रेन से भारतीय सैनिकों को ले जाया गया. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने के बाद पहली बार कोई ट्रेन पूरे रूट पर चली.
कटड़ा से यह ट्रेन काजीगुंडा पहुंची ट्रेन
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में 800 से जवान सवार थे. जवानों को लेकर एक ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से चली थी और कटड़ा आकर खत्म हो गयी. यहां पर 14 कोच की दूरी ट्रेन खड़ी थी. सभी जवानों को इस ट्रेन में बैठाया गया. इस ट्रेन में दो इंजन लगे थे. कटड़ा से यह ट्रेन काजीगुंडा पहुंची. यह श्रीनगर के पास प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यहां से श्रीनगर की दूरी 73 किमी. है. यह ट्रेन बुधवार सुबह चली और रामबन जिले के संगलदान रेलवे स्टेशन से गुजरी. सैनिकों को श्रीनगर छोड़ने के बाद, ट्रेन उसी दिन शाम 5.11 बजे संगलदान स्टेशन से वापस गुजरी.
जवानों को वापस लाने के लिए चली ट्रेन
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार 7 मई को भारत पाक तनाव की वजह से श्रीनगर और आसपास की तमाम उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से जो जवान छुट्टी पर गए थे, रुक गए थे. इनको लाने के लिए यह यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया. जिससे जवान ड्यूटी पर वापस आ सकें.
रेलवे ने कहा, स्पेशल ट्रायल ट्रेन
इस संबंध में रेल मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफारर्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार का कहना है कि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन बनकर तैयार है, काफी दिनों से इस लाइन पर ट्रेन नहीं चल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी के साथ स्पेशल ट्रायल ट्रेन चलाई गयी थी.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाताकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज…और पढ़ेंकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jammu and Kashmirhomenationऑपरेशन सिंदूर के बाद कटड़ा-श्रीनगर रेल लाइन पर दौड़ी पहली ट्रेन, कौन थे सवार?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News