Turkey Currency Value: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद सीजफायर की घोषणा कर दी गई. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान की सपोर्ट में तुर्किए खड़ा नजर आया. उसने पड़ोसी मुल्क को खुला समर्थन दिया.
तुर्किए वही देश है, जहां 2023 में आए भूकंप में भारत ने सबसे पहले पहुंचकर उसकी मदद की थी. इसके बावजूद उन्होंने भारत को धोखा दिया, लेकिन भारत को नागरिकों ने भी पलटवार करते हुए हजारों-लाखों की संख्या में तुर्किए जाने वाले लोगों ने अपना प्लान कैंसिल कर दिया. इसके अलावा व्यपारियों ने भी तुर्किए को बॉयकॉट कर दिया है.
अगर हम बात करें तुर्किए की करेंसी की तो उसे तुर्की लीरा कहते हैं. Wise डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक तुर्की लीरा की कीमत भारतीय करेंसी में 2.21 रुपये के बराबर होती है, जबिक 1 भारतीय रुपये की कीमत 0.45 तुर्की लीरा के बराबर होती है.
हर साल हजारों-लाखों की संख्या में भारतीय सैलानी तुर्किए घूमने जाते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने पाकिस्तान का साथ देने पर उनके खिलाफ टूरिज़्म स्ट्राइक’ कर दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में 3 लाख 30 हजार से ज्यादा भारतीय, तुर्किए में छुट्टियां मनाने गए थे. जबकि साल 2023 में ये संख्या 2 लाख 74 हजार थी. यानी 1 साल में तुर्किए जाने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या में करीब 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इस हिसाब से अगर कोई भारतीय पर्यटक 2 लाख लेकर तुर्किए लेकर जाता है तो उसकी कीमत 90 हजार तुर्की लीरा के बराबर होती है.
सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड
सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. हजारों लोगों ने अपने तुर्किए टूर प्लान रद्द कर दिए हैं.यह कदम इसलिए और भी अहम हो जाता है क्योंकि भारत तुर्किए को सबसे तेजी से बढ़ने वाले पर्यटन बाजारों में से एक बना रहा था. इसके साथ ही भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्किए से सामान मंगवाना कम कर दिया है. इस फैसले का असर न केवल तुर्किए की पर्यटन इंडस्ट्री पर, बल्कि व्यापार और मुद्रा विनिमय पर भी देखने को मिल सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News