मसूद अजहर के सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के चेहरे का उड़ा रंग, बोले- ‘आपको बहावलपुर…’

Must Read

Pakistan Defence Minister: पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद पाकिस्तान फिर से दुनिया के निशाने पर है. इस बीच बीबीसी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या पाकिस्तान में अब भी आतंकी संगठन या उनके नेता मौजूद हैं तो उन्होंने सीधा जवाब दिया नहीं, कोई भी नहीं है. हालांकि, जब उनसे जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन की बात की गई, जिन्होंने कश्मीर पर कई हमले को अंजाम दिया है तो रक्षा मंत्री ने इसे “पुरानी बातें” कहकर टालने की कोशिश की.

रिपोर्टर ने तथ्यों के साथ पलटवार किया कि अमेरिकी विदेश विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन अब भी फंडिंग जुटा रहे हैं. इस पर आसिफ ने यह कहकर बचाव किया कि ये वही लोग हैं, जो 80 के दशक में अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के सहयोगी थे. अब अगर वो लोग आतंकवादी कहे जा रहे हैं तो अकेले पाकिस्तान को क्यों दोष दिया जाए?”

मसूद अजहर पर दो टूक सवाल और गोलमोल जवाब
जब पत्रकार ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का नाम लेकर सीधा सवाल किया कि क्या वह अभी भी पाकिस्तान में है और क्या वह किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल है तो ख्वाजा आसिफ ने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि वह पाकिस्तान में है. जब ख्वाजा से पूछा गया कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों पर रोक लगाने के लिए क्या कर रहा है कि ऐसे लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल न हों तो मंत्री ने कहा हम आपको बहावलपुर ले चलते हैं, आप खुद स्वतंत्र रूप से जांच कर सकते हैं.

आतंकवाद पर दोहरे मापदंड?
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि जो लोग पहले आतंकी समूह से जुड़े थे, अब वे बदल चुके हैं. वे ज़िंदा हैं, लेकिन अब किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं हैं. पाकिस्तान बार-बार यह दावा करता रहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन भारत और अमेरिका जैसे देशों के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट और साक्ष्य कुछ और ही कहानी कहते हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -