इस वजह से ‘तुर्किए बॉयकॉट’ पर कुछ नहीं बोल रहे तुषार कपूर

Must Read

Tusshar Kapoor On Boycott Turkey: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंपकंपी’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने तुर्किए और अजरबैजान को लेकर चल रहे विवाद पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

बुधवार को मुंबई में तुषार कपूर की फिल्म ‘कंपकंपी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था. इस दौरान एक्टर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव के मद्देनजर तुर्किए और अजरबैजान पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास पूरी तरह से जानकारी नहीं है.

सेलेब्स ने किया बॉयकॉट तुर्किए का समर्थन

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसे लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला. कई सेलेब्स ने ‘बॉयकॉट तुर्किए’ का समर्थन भी किया. टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, गायक विशाल मिश्रा के साथ अन्य सितारे भी ‘तुर्किए बॉयकॉट’ का समर्थन कर चुके हैं.

 

जब तुषार कपूर से पूछा गया कि क्या सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने का यह सही समय है, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी एक शैली होती है और हॉरर-कॉमेडी की शैली ऐसी है, जो मौजूदा परिस्थिति में दर्शकों के लिए और भी खास है. इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो हमारे दर्शक थिएटर में देखना चाहेंगे.”

हम नियम का कर रहे हैं पालन

जब उनसे तुर्किए और अजरबैजान विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि कौन किसका समर्थन कर रहा है. लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि हम भारतीय सेना के साथ हैं और नियम का पालन करते हैं. थिएटर खुले हैं और फिल्में चल रही हैं, जिसका मतलब है कि लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यह विश्वास हमारी मजबूत सरकार से आ रहा है. हालांकि, मैं उन सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है.”

कंपकंपी है मलयालम ब्लॉकबस्टर का हिंदी रीमेक

ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार ने फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. ‘कंपकंपी’ जीतू माधवन के निर्देशन में बनी मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘रोमांचम’ की हिंदी रीमेक है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.

फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के साथ सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘कंपकंपी’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -