सुबह लगभग साढ़े 8 बजे ग्रामीणों को वन विभाग की भूमि पर यह वस्तु दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस में दी। सुरक्षा घेरे में लिया पूरा क्षेत्र सूचना मिलते ही थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसाथ ही सीमा सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। लगभग 500 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाकर सभी को दूर रहने के निर्देश दिए गए है। मौके पर पहुंचे ये अधिकारी मौके पर एडिशन एसपी सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, सेना के अधिकारी, सीआईडी, आईबी तथा सीमा सुरक्षा बल एक अधिकारी सहित विभिन्न एजेंसियां मौके पर जांच पड़ताल के लिए जुटी हुई है। 5 से 7 फीट लंबा ड्रोन, टूटा हुआ कैमरा मिला मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ड्रोननुमा वस्तु लगभग 5 से 7 फीट लंबी है और इसमें लगा कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया यह कोई निगरानी या सर्विलांस ड्रोन प्रतीत होता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। यह भी पढ़ें इस लड़ाकू विमान के दम पर भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस को किया ‘धुंआ-धुंआ’, इसी से चलाई थी ब्रह्मोस थानाधिकारी बोले- अभी जांच जारी थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह ड्रोन कहां से आया है। किस उद्देश्य से उड़ाया गया था और क्या यह सीमा पार से आया है या भारतीय सेना या सीमा सुरक्षा बल की तरफ से उड़ाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति साफ नहीं है कि यह पाकिस्तान की तरफ से आया हो। संदिग्ध वस्तु की जांच पूरी होने के बाद ही वस्तु की प्रकृति व उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक संवेदनशील मामला मानते हुए सतर्कता बरती जा रही है। यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल ने फिर खोला मोर्चा, जयपुर में बड़ी रैली की चेतावनी; SI भर्ती पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज ग्रामीणों को पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे उक्त वस्तु के निकट न जाएं और किसी प्रकार का संपर्क न करें। सुरक्षा एजेंसियां की तरफ से संदिग्ध ड्रोन की तकनीकी व भौगोलिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है। सभी एंगलों से जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें एयर डिफेंस सिस्टम का ‘वार’, फलोदी में टला बड़ा हादसा, पाकिस्तान की मिसाइलें हवा में नष्ट, खेतों में मिला मलबा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा | Suspicious drone found in Anupgarh near India-Pakistan border

- Advertisement -