Armaan Malik Threats: यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर खबरों में रहते हैं. अरमान मलिक की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं. दो पत्नियों की वजह से ही अरमान मलिक चर्चा में आए थे. अरमान पंजाब में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. अब उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं.
अरमान मलिक को मिल रहीं धमकियां
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले कुछ समय से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. जान से मारने की, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की और हर उस चीज को छीन लेने की जो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हैं.’
अरमान मलिक को चाहिए आर्म्स लाइसेंस
आगे उन्होंने लिखा, ‘इन धमकियों के बावजूद मैंने कानून में विश्वास रखा. मैंने हर जरूरी कानूनी कदम उठाया. शिकायतें दर्ज करवाईं. मदद मांगी. लेकिन खतरा अब भी मेरे और मेरे परिवार पर मंडरा रहा है. मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस हेतु भी आवेदन किया, ताकि मैं कम से कम अपने परिवार की हिफ़ाज़त खुद कर सकूं. लेकिन प्रशासन की ओर से मुझे हर बार ये कह कर रोका गया कि मेरे ऊपर कोई मामला चल रहा है. जबकि वो मामला पूरी तरह से झूठा और आधारहीन है. इसकी सच्चाई माननीय न्यायालय के समक्ष चल रही है. मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि अंततः सच की जीत होगी. मेरी अपील है, कृपया मेरी परिस्थिति की गंभीरता को समझें.’
अरमान ने वीडियो शेयर कर अपील की. वीडियो में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक नजर आ रही हैं. अरमान ने बताया कि कुछ दिन पहले एक गाड़ी उनके पीछे लग गई थी. उन्होंने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब दोबारा फिर उनके साथ ऐसा हुआ है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News