Last Updated:May 14, 2025, 18:22 ISTVirat Kohli Electronic Ring: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संयास लेने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे थे. यहां उनके अंगूठे में एक खास गैजट देखा गया. जानिये क्या है ये डिवाइस, क्या फायदे …और पढ़ेंहाइलाइट्सविराट और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिले.विराट ने पिंक इलेक्ट्रॉनिक रिंग पहनी, जो डिजिटल टैली काउंटर है.विराट हेल्थ ट्रैकिंग के लिए Whoop रिस्ट बैंड का उपयोग करते हैं.Electronic Ring: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे और प्रेमानंद महाराज से मिले. कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने शानदार 14 साल के टेस्ट करियर का अंत किया. टेस्ट मैच में विराट ने 9230 रन बनाए हैं, इसमें 30 शतक हैं. विराट कोहली और अनुष्का जब प्रेमानंद महाराज से मिले तो उनके अंगूठे में एक खास तरह का डिवाइस देखा गया. आखिर क्या है डिवाइस, इसे क्यों पहना जाता है? आइये इस बारे में जानते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जो पिंक कलर की इलैक्ट्रॉनिक रिंग पहनी हुई है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.दरअसल ये कोई हेल्थ गैजट नहीं है, बल्कि डिजिटल टैली इलैक्ट्रॉनिक फिंगर क्लिकर रिंग है. दरअसल, ये रिंग उन लोगों के काम आती है जो भगवान का नाम जपते हैं. इस डिजिटल टैली काउंटर या इलैक्ट्रॉनिक टैली काउंटर से ये पता चलता है कि आपने कितनी बार भगवान के नाम का जप किया है.
#WATCH | #ViratKohli and Anushka Sharma arrive at Uttar Pradesh’s Vrindavan pic.twitter.com/u6rI5EGLMn
— ANI (@ANI) May 13, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News