अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पलखड़ी गांव में बच्चों के आपसी झगड़े ने अचानक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर मारपीट के साथ-साथ लूटपाट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजूबा, जो चार माह की गर्भवती हैं, के बच्चों का विवाद पड़ोस के बच्चों से हो गया था। इसी मामूली कहासुनी ने हिंसक मोड़ ले लिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज़ होकर पड़ोसी मौसम, मुबारिक, अरशद, शाहिद समेत करीब आधा दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर अजूबा के घर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों पर अचानक हमला बोल दिया।
इस हमले में अजूबा, अतरबी, मकसूद और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, अजूबा की हालत चिंताजनक बनी हुई है क्योंकि वह गर्भवती हैं और उन्हें आंतरिक चोटें भी आई हैं।
पढ़ें; पशु परिचर भर्ती पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक, नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले पर उठे सवाल; जानें
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर पहले भी गांव में कई लोगों के साथ ऐसी हरकतें कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई बाल भी बांका नहीं हुआ। पीड़ितों ने बताया कि हमले के दौरान अजूबा के गले से करीब दो तोला सोने की हसली और आरिफ की जेब से 40,000 रुपये भी छीन लिए गए।
सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News