शराब को लेकर बॉलीवुड के दो फेमस डायरेक्टर आपस में भीड़े, एक ने कहा ‘शराबी’ तो दूसरे ने कहा ‘झूठा है ये आदमी’ | Anurag Kashyap and Vivek Agnihotri clashed for alcohol Director post went viral

Must Read

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “ वह इसके बाद सेट पर विक्रमादित्य मोटवाने को ले आया और मुझसे कहा कि ये मेरे आरके का लड़का है, वो मदद करेगा और धीरे-धीरे सारा काम उसी को ही दे दिया। मैं जो बनाना चाह रहा था लेकिन इन लोगों की सोच कुछ अलग थी, ये कुछ और ही बनाना चाह रहे थे। उस दौरान अनुराग को संभालना बहुत मुश्किल हो गया था क्योंकि शराबी ही जानता है कि शराबी क्या झेलता है। यह बहुत बड़ी समस्या बन गई थी।”

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री को दिया करारा जवाब

Anurag Kashyap Latest Post

विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पलटवार किया है। उन्होंने आज, 14 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कितना झूठ बोलता है ये आदमी। शूटिंग तो लंदन में हुई थी और मैं उस वक्त भारत में था। उसे न मुझसे स्क्रिप्ट चाहिए थी, न ही मोटवाने से। वो तो फुटबॉल पर ‘लगान’ जैसी फिल्म बनाना चाहता था और उसी मकसद से अपनी पसंद की एक राइटर से बेहद घटिया स्क्रिप्ट लिखवाई। ना मैं और ना ही मोटवाने कभी सेट पर गए थे। इसलिए अब ये दिखावा बंद करो विवेक अग्निहोत्री।”

‘धन धना धन गोल’ फिल्म के बारे में जानें

‘धन धना धन गोल’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था, जबकि इसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया।
फिल्म में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अरशद वारसी और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया था और इसके गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे। ‘धन धना धन गोल’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था।

NYIFF 2025: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘लिटिल थॉमस’ इंटरनेशनल मंच पर रच दिया इतिहास, तीन बड़ी कैटेगरी में नॉमिनेशन

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -