संगीनों के साए में है बीकानेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा, बॉर्डर चौकियों को मिले और वाहन-स्टाफ | Bikaner Indo-Pak International Border under Bayonets Shadow Border Posts get More Vehicles and Staff

Must Read

बीकानेर को मिले 15 नए चौपहिया वाहन हाल ही में पुलिस मुख्यालय से बीकानेर को 15 नए चौपहिया वाहन (बोलेरो) मिले हैं। इनमें से 7 वाहन बॉर्डर के थानों और चौकियों को आवंटित किए जाएंगे। शेष वाहन जरूरत अनुसार शहरी और ग्रामीण थानों में भेजे जाएंगे। थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग – सीओ खाजूवाला सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला ने बताया कि सभी चौकियां नियमित रूप से संचालित हो रही हैं और इनकी मॉनिटरिंग थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। चौकियों का मुख्य कार्य क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, तस्करी रोकना और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। यह भी पढ़ें राजस्थान में रद्द किए 9 जिलों को लेकर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किया ये आदेश बॉर्डर सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव तैयार एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और संसाधनों को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस तंत्र को चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि कोई चूक न हो। यह भी पढ़ें युवती का 5 साल तक यौनशोषण, आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानें फिर क्या हुआ तीन थानों की चौकियों पर बढ़ी सतर्कता खाजूवाला थाने की 32 हैड चौकी, दंतौर थाने की 16 केएचएम और रणजीतपुरा थाने की 95 आरडी एवं बरसलपुर चौकी पूर्ण रूप से संचालित की गई है। चौकियों में एक-एक हवलदार और तीन-तीन सिपाहियों को तैनात किया गया है। एक-एक बाइक दी गई है। थाने की गश्त वाली गाड़ी राउंड द क्लॉक गश्त पर रहती है। यह भी पढ़ें बीकानेर में मलबे से मिल रहा करोड़ों रुपए का सोना-चांदी, वारिस ढूंढ़ने में पुलिस परेशान, जानें क्या है माजरा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -