जावेद अख्तर ने रखा भारत का पक्ष (Javed Akhtar On Asim Munir Reaction)
जावेद अख्तर ने पॉलिटिशियन कपिल सिब्बल से बातचीत में की। उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश एक सा नहीं रहता। किसी देश का हर नागरिक एक जैसा नहीं हो सकता। अगर किसी देश की सरकार खराब है तो उसका असर सबसे पहले उसके नागरिकों पर ही पड़ेगा… हमारी दिक्कत सिर्फ सरकार, सेना और कट्टरपंथियों से होनी चाहिए। हमारी पूरी सहानुभूति उन मासूमों के साथ होनी चाहिए जो उनकी वजह से पीड़ित हैं।’
‘
सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को देख इंटरनेट पर फूटा लोगों का गुस्सा, बायकॉट की उठी मांग, जानें क्या है मामला?
जावेज अख्तर ने आसिफ मुनीर पर निकाली भड़ास
जावेद अख्तर ने आगे कहा, “पाकिस्तान में रहने वालों की स्थिति बेहद खराब है। मैंने यूट्यूब पर उनके सेना प्रमुख का भाषण देखा। वह कितना असंवेदनशील आदमी लग रहा है। बेशक, अगर आपको लगता है कि हम बुरे हैं तो भारतीयों को गाली दो लेकिन आप हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं? क्या उन्हें एहसास नहीं है कि पाकिस्तान में भी हिंदू रहते हैं? क्या आपको अपने लोगों का सम्मान नहीं करना चाहिए? आप कैसे आदमी हैं? आप आखिर क्या कह रहे हैं? आपको कोई समझ नहीं है।’

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर की बात
जावेद अख्तर आगे बोले, ”उनकी एक मिसाइल का नाम अब्दाली है। अब्दाली ने मुसलमानों पर हमला किया! वह तुम्हारा हीरो है? उन लोगों का क्या जो तुम्हारी ही जमीन पर पैदा हुए हैं? तुम एक आक्रमणकारी की वाहवाही करते हो? क्या तुम्हें इतिहास की कोई समझ है? उनका यह कहना है कि उनका इतिहास और भूगोल एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। वे जिन कम्युनिटी को अपना बताते हैं, वे उनसे कोई मतलब नहीं रखना चाहते।
उर्वशी रौतेला ने पहनी अतरंगी ड्रेस, 4 लाख का तोते वाला बैग इंटरनेट पर वायरल
जावेद अख्तर ने किया कारगिल युद्ध को याद
जावेद अख्तर ने कहा, ‘एक और सच जिसका पाकिस्तानियों को सामना करना चाहिए वो यह है कि जब हमारा कोई सैनिक मरता है, तो हम उसे सलाम करते हैं लेकिन जब पाकिस्तानी सैनिक कारगिल में मारे गए तो उन लोगों ने उनके शवों को लेने से भी मना कर दिया था। भारतीयों ने ही उनका अंतिम संस्कार किया था। हमारे एक टॉप रैंक के सैनिकों में से एक ने उनके सैनिकों की तस्वीरें लीं, एक एल्बम बनवाया और उसे पाकिस्तानियों को गिफ्ट कर दिया। उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया। बाद में अनऑफिशियली उसने इस बात को स्वीकारा भी।’
आसिम मुनीर से भारत के लिए कहे थे अपशब्द
बता दें, जावेद जनरल आसिम मुनीर ने भाषण दिया था। उन्होंने कहा था,’”हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारे विचार अलग हैं। हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं।’ इसी के संदर्भ में जावेद अख्तर ने अपनी बात कही है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News