Last Updated:May 14, 2025, 12:41 ISTBuilding Digital Connectivity Rating : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इमारतों को डिजिटल कनेक्विटी रेटिंग देने के लिए ड्राफ्ट मैनुअल जारी किया है. इसमें रेटिंग देने के मानकों का ब्यौरा दिया गया है.अच्छी डिजिटल रेटिंग वाली इमारतों को खरीदारों और निवेशकों को ज्यादा आकर्षित करेगी. हाइलाइट्सTRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग के लिए ड्राफ्ट मैनुअल जारी किया.फाइबर, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क के आधार पर इमारतों को रेटिंग मिलेगी.अच्छी डिजिटल रेटिंग वाली इमारतें खरीदारों को आकर्षित करेंगी.नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली की खपत के आधार पर 1 से 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाती है. अब सरकार इमारतों यानी बिल्डिंग्स को भी उनकी डिजिटल कनेक्टिविटी के आधार पर रेटिंग देने की तैयारी कर रही है. फाइबर कनेक्टिविटी, वाई-फाई इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, इन-बिल्डिंग सॉल्यूशंस और सेवा की गुणवत्ता जैसे पहलुओं को ध्यान में रखकर किसी बिल्डिंग को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग दी जाएगी. यह रेटिंग इमारतों में बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढावा देगी और इसका फायदा इसमें रहने वाले लोगों को होगा.
इमारतों को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग देने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक ड्राफ्ट मैनुअल जारी किया है, जिसमें डिजिटल कनेक्टिविटी के आकलन के लिए कई मानकों को शामिल किया गया है. इस मैनुअल के अनुसार, फाइबर कनेक्टिविटी, वाई-फाई इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, इन-बिल्डिंग सॉल्यूशंस जैसी सेवाओं के आधार पर बिल्डिंग को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग देने की बात कही गई है.
ट्राई के अनुसार, यह रेटिंग मैनुअल एक पारदर्शी और मानकीकृत व्यवस्था को बढ़ावा देगा, जिससे विभिन्न डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियां (DCRA) समान मापदंडों पर संपत्तियों का मूल्यांकन कर सकेंगी. ट्राई ने सभी हितधारकों से 2 जून तक अपने सुझाव और 9 जून प्रति-सुझाव भेजने का आग्रह किया है ताकि इस प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके.
क्या होगा डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग का फायदा
ड्राफ्ट मैनुअल में कहा गया है कि अधिकतम डेटा की खपत आज इमारतों के अंदर होती है. ऐसे में इन-बिल्डिंग कनेक्टिविटी खासतौर पर 4G और 5G नेटवर्क के लिए बेहद जरूरी हो गई है, क्योंकि ये उच्च फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर आधारित होते हैं जो दीवारों और संरचनात्मक बाधाओं से कमजोर हो जाते हैं. यह मैनुअल प्रॉपर्टी मैनेजर्स के लिए भी एक मार्गदर्शिका की तरह काम करेगा, ताकि वे अपनी इमारतों में बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (DCI) तैयार कर सकें. अच्छी डिजिटल रेटिंग वाली इमारतें यूजर्स, खरीदारों और निवेशकों को आकर्षित करेंगी, जिससे उन संपत्तियों की बाजार कीमत में भी इजाफा हो सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessनेटवर्क ठीक से आता है या नहीं? घर खरीदने से पहले चलेगा पता, ये है पूरा प्लान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News