बीकानेर में मलबे से मिल रहा करोड़ों रुपए का सोना-चांदी, वारिस ढूंढ़ने में पुलिस परेशान, जानें क्या है माजरा | Rajasthan Bikaner City Rubble Found Crores Worth Gold and Silver Finding Heirs Police Worried

Must Read

तीन तिजोरियां सुपुर्द, बाकी बॉक्स बने टेंशन थानाधिकारी जसवीर सिंह के अनुसार, ‘‘मलबे से तीन तिजोरियां मिली थीं, जिनके मालिकों को बुलाकर पहचान और तस्दीक के बाद उसी दिन सौंप दी गईं। बाकी सामान जैसे गुल्लक, थैले और बॉक्स की फोटोग्राफी कर सुरक्षित रखा गया है। अब उस सामान की पहचान और वितरण में कठिनाई हो रही है।’’ पुलिस ने बताया कि सभी दावेदारों को थाने बुलाकर, फोटो से मिलान और आपसी सहमति के आधार पर ही सामान दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में उच्चाधिकारियों से भी मार्गदर्शन लिया गया है। यह भी पढ़ें Bikaner Horrific Incident : हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी वो विधवा हो गई… कई घरों के सपने हुए ख़ाक अब तक कितना मिला 1- थाने में सुरक्षित जमा सोना : अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए।2- अब भी दबा होने की आशंका : लगभग 15-20 लाख रुपए का सोना। टाइम लाइन तारीख : 7 मईसमय : सुबह करीब 10.30 बजे।घटना : मदान मार्केट में गैस सिलेंडर विस्फोट से कटले की डबल अंडरग्राउंड छत ढह गई।मृतक : 11 (8 की मौके पर मौत, 3 की इलाज के दौरान)।घायल : 1 व्यक्ति का इलाज जयपुर में जारी, हालत अब भी गंभीर।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -