Last Updated:May 14, 2025, 12:37 ISTWPI Inflation News: अप्रैल में थोक महंगाई की दर घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई है. आर्थिक मोर्चे पर यह दूसरी अच्छी खबर है इससे पहले रिटेल महंगाई की दर भी घटकर आई थी. महंगाई को लेकर यह आंकड़ा आरबीआई के प्राइस बैंड म…और पढ़ेंनई दिल्ली. खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई की दर भी कम हो गई है. अप्रैल में होलसेल प्राइस इंडेक्स घटकर 0.85 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च में 2.05 प्रतिशत पर था. सरकार की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. इससे पहले रिटेल महंगाई (Retail Inflation) की दर अप्रैल 2025 में घटकर 3.16% रह गई है, जो करीब 6 साल में सबसे निचला स्तर है.
इसकी सबसे बड़ी वजह सब्जियां, फल, दाल और दूसरे खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी है. खास बात है कि महंगाई का यह आंकड़ा रिजर्व बैंक की तय सीमा के अंदर है. ऐसे में यह इशारा कर रहा है कि महंगाई के मोर्चे पर देश के आर्थिक हालात स्थिर बने हुए हैं.
WPI बड़ी मात्रा में बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमतों में औसत बदलाव को ट्रैक करता है और उत्पादन स्तर पर मुद्रास्फीति का एक महत्वपूर्ण संकेतक है। यह कृषि, खनन और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में आपूर्ति और मांग के रुझान को दर्शाता है।
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessआम आदमी के लिए एक और अच्छी खबर, थोक महंगाई की दर भी घटी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News