रेलवे स्टेशन ग्रेटर नोएडा में, फायदा होगा यूपी, बिहार और बंगाल के लोगों को! कैसे? जानिए

Must Read

Last Updated:May 14, 2025, 12:14 ISTग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी गांव में 13 प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन बनेगा, जहां से 70 ट्रेनें चलेंगी. यह दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर होगा और दिल्ली का दबाव कम करेगा.मल्‍टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के जोन-2 में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में 13 प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन बनेगा.यह स्टेशन दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर स्थित होगा.यूपी, बिहार और बंगाल के यात्रियों को फायदा होगा.नई दिल्‍ली. ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी गांव में प्रस्‍तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) में एक आधुनिक रेलवे स्‍टेशन भी बनाया जाएगा. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर बनने वाले इस स्‍टेशन में 13 प्‍लेटफार्म बनेंगे. इस रेलवे स्‍टेशन से वंदे भारत एक्‍सप्रेस सहित शुरुआत में 70 ट्रेनें चलाने की योजना है. पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, बिहार और बंगाल जाने वाली अधिकतर ट्रेनों का संचालन भी यहीं से किया जाएगा. इससे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भीड़भाड़ कम होगी और यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशन दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित होगा. रेल मंत्रालय और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन की टीम ने बीते दिनों साइट का निरीक्षण किया था. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाना है. इस परियोजना को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया है. परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

फ्री में मिलेगी जमीन

दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना को विकसित करने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और केंद्र सरकार की संयुक्त कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) को सौंपी गई है. प्राधिकरण द्वारा जमीन निशुल्क दी जा रही है. निर्माण खर्च का वहन डीएमआईसी करेगा.

एक ही जगह बस, रेलवे और मेट्रो स्‍टेशन

दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बनने वाले मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बस स्‍टैंड, रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन बनाए जाएंगे. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में लोगों को एक ही जगह पर ट्रेन, मेट्रो और बस की सुविधा मिलेगी. यहांकोच मेंटेनेंस यार्ड, सीवेज शोधन संयंत्र, जल शोधन संयंत्र जैसी प्रमुख सुविधाएं होंगी. ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी स्थित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) तक करने की तैयारी है. इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बिछेगा.

कम होगा दिल्‍ली पर दबाव

यह ट्रांसपोर्ट हब दिल्‍ली के रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करेगा. यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की तरफ जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा. अंतरराज्यीय बसों का भी यहां से किया जाएगा. जोन-1 में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी), क्षेत्रीय बस टर्मिनल (एलबीटी), मेट्रो रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम होगा तो जोन-2 में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही यहां होटल, रेलवे ओवरब्रिज, बहुमंजिला पार्किंग और रेलवे यार्ड की सुविधा होगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessरेलवे स्टेशन ग्रेटर नोएडा में, फायदा होगा यूपी, बिहार और बंगाल के लोगों को

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -