Amazon Prime यूजर्स को झटका, 17 जून से बिना ‘रुकावट’ शो देखने के लिए देने होंगे एकस्ट्रा पैसे

Must Read

Prime Video in India:  एमेजॉन प्राइम पर बिना ऐड के कंटेंट देखने का अनुभव अब पहले जैसा नही रहेगा. 17 जून से प्राइम अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा. इसकी घोषणा प्राइम बीते वर्ष ही कर चुका है, लेकिन अब भारतीय दर्शकों के लिए भी यह नियम लागू होगा. अब यूजर्स को बिना विज्ञापन के “पंचायत”, “मिर्जापुर” और “द फैमिली मैन” जैसी मूवीज व वेब सीरिज देखने के लिए एकस्ट्रा पैसा खर्च करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार एमेजॉन ने अभी से ही इसकी जानकारी के लिए अपने यूजर्स को मेल भेजना शुरू कर  दिया है.
ऐड फ्री कंटेंट के लिए देना होगा कितना एकस्ट्रा चार्ज
अब तक प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को ऐड फ्री कंटेंट देखने का फायदा मिलता था, लेकिन कंपनी ने अब अपने पुराने प्लान्स में बदलाव किए हैं,जिससे यूजर्स की जेब पर असर पड़ेगा.अगर आप चाहते हैं कि कंटेंट देखने के दौरान कोई ऐड न आए, तो इसके लिए यूजर्स को मौजूदा प्राइम मेंबरशिप  में ऐडऑन का विकल्प चुनना पड़ेगा. इस ऐ़ड-फ्री एक्सपीरियंस के लिए 129 रुपये प्रतिमाह या फिर 699 रुपये सलाना का अतरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. कंपनी ने बताया वह 699 रुपये अभी डिसकाउंट प्राइस के तहत लेगी, लेकिन ऐड फ्री कंटेंट के लिए कंपनी 999 रुपये ऐड-ऑन में चार्ज करेगी.
क्या अब एमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सोचना पड़ेगा दोबारा 
एमेजॉन ने साल 2023 में ही भारत में अपने प्राइम मेंबरशिप प्लान को रिवाइज करके 299 रुपये प्रतिमाह व 1499 रुपये सालाना कर दिया था, लेकिन अब यूजर्स इन प्लान्स के साथ भी ऐड फ्री कंटेंट का एक्सपीरियंस नही कर पाऐंगे. अपने पसंदीदा मूवीज और वेब सीरिज को बिना ऐड के देखने के लिए आपको एक्सट्रा ऐड-ऑन करना पड़ेगा. एमेजॉन के पास प्राइम लाइट का भी प्लान है, जिसमें आप ऐड के साथ एचडी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार MX Player पर यह नया बदलाव लागू नहीं होगा.
एमेजॉन की कई हिट सीरिज जैसे “पंचायत”, “द फैमिली मैन” और “मिर्जापुर” भारत में काफी पॉपुलर हैं. पंचायत का चौथा सीजन जुलाई में आने वाला है और उसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. ऐसे में अगर दर्शकों को इन शोज के बीच में ऐड देखने पड़े, तो उनका एक्सपीरियंस जरूर प्रभावित होगा. इससे बचने के लिए यूजर्स को अब अच्छी-खासी रकम चुकानी पड़ेगी.
कंपनी का इस पर क्या कहना है 
एमेजॉन का यह कदम नेटफ्लिक्स और जियो-हॉटस्टार जैसे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह ही है. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म भी पहले ऐड-सपोर्टेड मॉडल ला चुके हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि विज्ञापन सीमित होंगे और प्राइम मेंबरशिप के यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब नहीं होगा. अब देखना ये है कि यूजर्स इस नए एड फ्री मॉडल को अपनाऐंगे या फिर विज्ञापनों के साथ ही कंटेंट देखना पसंद करेंगें.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -