राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में घट रहा नामांकन, 6 साल में 20 लाख बच्चों ने मुंह मोड़ा, शिक्षा विभाग फेल | Rajasthan Government Schools Enrollment Decreasing 20 Lakh Children Dropped Out in 6 Years Education Department Failed

Must Read

नामांकन के आंकड़े : सरकारी बनाम निजी स्कूल शिक्षा सत्र – सरकारी बनाम निजी स्कूल2018-19 – 82,58,519 – 83,27,2502021-22 – 97,15,989 – 75,16,5902024-25 – 78,03,846 – 98,20,465 यह भी पढ़ें राजस्थान हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- स्कूलों में कला शिक्षकों की भर्ती के लिए क्या कर रही सरकार गिरावट की तस्वीर 2021-22 कोविडकाल सरकारी स्कूलों में कुल नामांकन था – 97,15,9892024-25 घटकर रह गया – 78,03,846(यानी तीन वर्षों में करीब 19 लाख छात्रों की कमी दर्ज की गई है) सरकारी स्कूलों में क्यों घट रहे छात्र 1- 1.28 लाख शिक्षक पद रिक्त। एकल शिक्षक कई कक्षाएं संभालते हैं, जिससे शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित होती है। बच्चों का स्कूल छोड़ने का खतरा बढ़ता है।2- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध वितरण में देरी। मिड-डे मील की गुणवत्ता खराब, जिससे बच्चों की उपस्थिति पर नकारात्मक असर पड़ा।3- शिक्षकों की कमी से स्कूलों में तालाबंदी की घटनाएं हुई। शिक्षा विभाग नए विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कक्षा से लेकर शिक्षकों तक की व्यवस्था नहीं कर पाया।4- छात्रवृत्ति योजनाएं अपर्याप्त, जिससे परिवार बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ होते हैं।5- ड्रॉपआउट रोकने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र नहीं। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में जवाबदेही का अभाव, जिससे समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होता।6- सरकारी स्कूलों में व्यावहारिक और डिजिटल शिक्षा की कमी, जिससे बच्चे और अभिभावक निजी स्कूलों को प्राथमिकता देते हैं।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -