टोल प्‍लाजा पर अब टशन में नहीं तहजीब से पेश आएंगे कर्मी, झगड़े झंझट के लदे

Must Read

Last Updated:May 14, 2025, 09:48 ISTToll Plaza- नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया टोल प्‍लाजा में तैनात कर्मियों को ट्रेनिंग दे रहा है, जिससे वे वाहन चालकों से सलीके से पेश आएं. इसकी शुरुआत हो चुकी है.टोल प्‍लाजा पर होने वाले विवाद को कम करने की कवायद.हाइलाइट्सवाहन चालकों से विवाद की शिकायतों की वजह से उठाया गया कदमएनएचएआई दे रहा है टोल कर्मियों काे ट्रेनिंगकई टोल प्‍लाजा में ट्रेनिंग की हो चुकी है शुरुआतनई दिल्‍ली. एक्‍सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर नजर करने वाले तमाम लोगों की शिकायत एक जैसी ही रहती है कि टोलकर्मी का व्‍यवहार ठीक नहीं रहता है. वाहन चालकों से टशन में बात करते हैं. इसी तरह की मिलने वाली शिकायतों के बाद नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है. टोल प्‍लाजा में तैनात कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे सलीके से वाहन चालकों से पेश आएं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देश के 1.5 लाख किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेसवे कर नेटवर्क है. इनमें से करीब 45,000 किलोमीटर पर टोल वसूला जा रहा है. टोल वसूलने के लिए देशभर में 1063 टोल प्लाजा बने हैं. हालांकि स्‍टेट हाईवे के कई टोल प्‍लाजा नेटवर्क से नहीं जुड़े हैं. इन टोल में 700 के करीब टोल नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के हैं और बचे हुए बीओटी के तहत चलाए जा रहे हैं.

दी जा रही है ट्रेनिंग

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार टोल कर्मियों के दुर्व्‍यवहार की शिकायतें आए दिन लोग करते रहते हैं. इनमें से ज्‍यादातर वो लोग शामिल होते हैं, जो टोल नहीं चुकाना चाहते हैं. इसी को लेकर वाहन चालक और टोल कर्मियों में विवाद होता है. इस तरह के विवाद रोकने के लिए एनएचएआई ने टोल कर्मियों को ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू की है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

इस तरह की होगी ट्रेनिंग

मंत्रालय के अनुसार टोल कर्मियों को ट्रेनिंग एनएचएआई के अलावा काउंसल और मनोचिकित्‍सक दे रहे हैं. इन्‍हें सिखाया जा रहा है कि वाहन चालकों से टोल लेते समय कैसे बोलना है. कैसे हावभाव रखने हैं? मसलन टोल पर गाड़ी आने पर उससे चालक से आंख मिलाकर बात करनी होगी, ऐसा कतई नहीं करना कि नजर दूसरी ओर हैं और टोल के लिए केवल हाथ बाहर निकाल रहा है. चालक को क्‍या बात खराब लग सकती है, जिसे कहने बचना है. अलग अलग श्रेसाी के वाहन चालक से अलग अलग तरह बात करनी है. उदाहरण के लिए जिस तरह ट्रक चालक से बात करनी है कार चालक से नहीं. क्‍योंकि दोनों का माइंडसेट अलग अलग होगा. इस तरह ट्रेनिंग देकर टोल प्‍लाजा पर होने वाले विवाद को कम करने की तैयारी की जा रही है.

14 टोल प्‍लाजा कमाई में नंबर वन

देशभर के 1063 टोल प्‍लाजा में से 14 ऐसे हैं, जहां सबसे ज्‍यादा कमाई होती है. मंत्रालय के अनुसार इनमें सालाना 200 करोड़ रुपये की कमाई होती है. सबसे ज्‍यादा कमाई वाले टोल अलग अलग राज्‍यों में हैं.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाताकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज…और पढ़ेंकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessटोल प्‍लाजा पर अब टशन में नहीं तहजीब से पेश आएंगे कर्मी, झगड़े झंझट के लदे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -