यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विभागीय जांच के लिए सरकार ने बनाया ई-इन्क्वायरी पोर्टल, संबंधित मामलों का होगा ऑनलाइन निस्तारण
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले होटल में घुसकर दीवान सिंह से बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। गाड़ी में भी बदमाशों ने दीवान सिंह से बेरहमी से मारपीट की और गंभीर रूप से घायल हालत में रास्ते में पटककर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल दीवान सिंह को इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है, जहां पर होटल संचालक का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: किशनगढ़ वकील की गिरफ्तारी से भड़के अधिवक्ता, अजमेर में उग्र प्रदर्शन, पुलिस सतर्क
सदर थाने के हेड कांस्टेबल शौकीन खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि होटल संचालक दीवान सिंह के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News