Flight Bomb Threat: कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना मिली. कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान से पहले बम की धमकी मिली. इंडिगो की ओर से कहा गया, “सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर एक आइसोलेशन वे में ले जाया गया. सभी आवश्यक जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.”
जिस विमान में बम की सूचना मिली, वह दोपहर 3:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन बम की धमकी के चलते उसकी उड़ान में देरी हो गई. यात्रियों को विमान से उतारकर उनकी तलाशी ली जा रही है. हालांकि, अगली मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट शाम 4 बजे रवाना हुई.
कोलकाता एयरपोर्ट पर टेक ऑफ होने से पहले यात्री ने बम की खबर दी. सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं. फ्लाइट फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट पर ही है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS