Last Updated:May 13, 2025, 16:40 IST
Qatar Gifts Jumbo Jet to Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का पश्चिमी एशियाई दौरा सुर्खियों में है. इस दौरे के साथ चर्चा में बना हुआ है वो लग्ज़री बोइंग 747-8 जंबो जेट, जो कतर उन्हें गिफ्ट में दे सकता ह…और पढ़ें
डोनल्ड ट्रंप को मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट.
हाइलाइट्स
- ट्रंप को कतर से 3400 करोड़ का जंबो जेट गिफ्ट में मिलेगा.
- जेट में 2 बाथरूम, 5 किचन और 40 टीवी स्क्रीन हैं.
- ट्रंप इसे एयरफोर्स वन के रूप में इस्तेमाल करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ दुनिया के कई युद्धग्रस्त देशों के बीच सुलह कराने का ज़िम्मा उठा रखा है, बल्कि वो पश्चिम एशिया के तीन सबसे अमीर देशों के दौरे पर भी जा रहे हैं. इस दौरान वो न सिर्फ व्यापारिक तौर पर अमेरिका को फायदा पहुंचाने की डील करेंगे, बल्कि वो दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट भी पाने वाले हैं. इसकी चर्चा ग्लोबल मीडिया में जमकर हो रही है.
डोनल्ड ट्रंप का पश्चिमी एशियाई दौरा सुर्खियों में है. इस दौरे के साथ चर्चा में बना हुआ है वो लग्ज़री बोइंग 747-8 जंबो जेट, जो कतर उन्हें गिफ्ट में दे सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस विमान में क्या खास है, जो अमेरिकन राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन को भी रिप्लेस कर सकता है.
क्या होगा इस जंबो जेट में?
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप को मिलने वाला दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट करीब $400 मिलियन यानि भारतीय मुद्रा में करीब 3400 करोड़ रुपये का है. जब इतना महंगा है, तो इसके अंदर कुछ न कुछ खासियत तो होगी ही. आपको बता दें कि ये प्राइवेट बोइंग 747 है, जो अपने आपमें हवा में तैरता हुआ एक महल है. इसमें एक मास्टर बेडरूम है, जो काफी आलीशान है. इसके अलावा इसमें एक गेस्ट रूम है, दो बड़े बाथरूम भी हैं, जिसमें शावर्स लगे हुए हैं. विमान के अंदर 5 छोटे-छोटे किचन हैं और 9 छोटे टॉयलेट हैं. इतना ही नहीं इसके अंदर ही एक प्राइवेट ऑफिस भी बना हुआ है, जिसमें आराम से काम निपटाए जा सकते हैं.

प्लेन में हैं 40 टीवी स्क्रीन. (Credit- Reuters)
40 टीवी और 10 बड़ी स्क्रीन
कतर के शाही परिवार की ओर से ट्रंप को ये लग्ज़री प्राइवेट जेट दिया जा रहा है. ये प्लेन वैसे तो 10 साल पुराना है, लेकिन ये फुल फर्निश्ड हवा महल है. इसमें लग्ज़री के लिहाज से ओवरसाइज़्ड काउचेज़ और रिक्लाइनर्स मौजूद हैं,, वुड पैनलिंग से डिटेलिंग की गई है और 40 टेलिविज़न हैं, जिसमें 10 बड़ी टीवी स्क्रीन हैं. इसम प्लेन में कुल 90 लोग सफर कर सकते हैं और 14 क्रू मेंबर्स. इसमें सिर्फ 5 पंक्तियां हैं, जिसमें बिजनेस क्लास सीट बनाई गई हैं.

जंबो जेट में खूबसूरत कॉन्फ्रेंस हॉल. (AI Generated)
एयरफोर्स वन के तौर पर करेंगे इस्तेमाल
इसे इससे पहले कतर एयरवेज़ के पास था, जो शाही परिवार की सेवा में लगा था. माना जा रहा है कि साल 2029 में अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले डोनल्ड ट्रंप इसे एयरफोर्स वन यानि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल प्लेन के तौर इस्तेमाल करेंगे. इस प्लेन का इंटीरियर फ्रेंच डिज़ाइन फर्म अलबर्टो पिंटो कैबिनेट की ओर से किया गया है, जो अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं. प्लेन की दीवारें गोल्डेन हैं और कॉन्फ्रेंस रूम में डीप कुशनिंग वाली चेयर्स हैं. जब ट्रंप इसे इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तो ये अपने आपमें रिकॉर्ड होगा क्योंकि अब तक अमेरिका के किसी भी एयरफोर्स वन प्लेन का साइज़ 250 फीट लंबा नहीं था. फिलहाल वे 1990 के दशक में बना प्रेसिडेंशियल प्लेन इस्तेमाल कर रहे हैं.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News