राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज और बना रह सकता है। कल से तापमान में फिर से तेजी आने का अनुमान है। वहीं आज पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के 21 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। पश्चिमी राजस्थान में 14 मई से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। इस दौरान पारा 45 डिग्री के आसपास तक जा सकता है। कई हिस्सों में हीट वेव्स भी चल सकती हैं।
राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा भी हो सकती है। सोमवार रात को भी जयपुर में तेज अंधड़ के साथ वर्षा हुई थी लेकिन कल से यहां मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में भी तेज आने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: Sikar News: बिजली का कनेक्शन करते समय लगा करंट, चपेट में आने से दो ठेका कर्मियों की हुई दर्दनाक मौत
इन जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। बीकानेर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अजमेर में अधिकतम 38.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 37 डिग्री, अलवर में 39.5 डिग्री, जयपुर में 40.1 डिग्री, पिलानी में 40.5 डिग्री, सीकर में 38 डिग्री और कोटा में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं जोधपुर में 39.8 डिग्री तथा गंगानगर में 41.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।