Last Updated:May 13, 2025, 14:17 IST
Hamas Releases US Hostage: हमास ने 19 महीनों बाद अमेरिकी-इज़राइली बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा कर दिया. काले रंग की टी शर्ट और बेसबॉल कैप में अलेक्ज़ेंडर गाजा पट्टी से सटे इज़रायली रीम मिलिट्री बेस पर पहुंचे. य…और पढ़ें
एडन अलेक्ज़ेंडर. (Credit- X/White House)
हाइलाइट्स
- हमास ने 19 महीने बाद अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा किया.
- एडन अलेक्ज़ेंडर इज़रायली रीम मिलिट्री बेस पर पहुंचे.
- ट्रंप प्रशासन ने हमास से सीधी बातचीत कर रिहाई कराई.
येरूशलम: आतंकवादी समूह हमास की कैद में मौजूद अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने रिहा करा लिया. अपने नागरिक की रिहाई के लिए ट्रंप ने इज़रायल को भी दरकिनार कर दिया और सीधा हमास से बात की. एडन को 7 अक्तूबर, 2023 को आतंकवादी समूह हमास ने किडनैप कर लिया था, तब से वो उसी की कैद में थे और 19 महीने के बाद उनकी रिहाई हो सकी है.
काले रंग की टी शर्ट और बेसबॉल कैप में अलेक्ज़ेंडर गाजा पट्टी से सटे इज़रायली रीम मिलिट्री बेस पर पहुंचे. ये पल उनके परिवार के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा था. हमास ने रविवार रात को ऐलान किया गया था कि वह अमेरिका के साथ कई दिनों की बातचीत के बाद 21 साल के अलेक्जेंडर को रिहा करने पर सहमत हो हुआ है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर रिहा होकर इज़रायल पहुंच गए हैं.
21 साल के एडन की यूं हुई रिहाई
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अलेक्जेंडर अपने परिवार से मिलने के लिए गाजा पट्टी से सटे दक्षिणी इजरायल के रीम सैन्य अड्डे पर पहुंचे. गाजा में पहले ली गई एक तस्वीर में अलेक्जेंडर एक काली टी-शर्ट और बेसबॉल टोपी पहने हुए दिखाई दिए थे.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी रिहाई का स्वागत करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘एडन अलेक्जेंडर, आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक रिहा हो रहे हैं. उनके माता-पिता, परिवार और दोस्तों को बधाई.’
FREED HAMAS HOSTAGE, AMERICAN EDAN ALEXANDER, REPPIN’ THE RED, WHITE & BLUE 🇺🇸 pic.twitter.com/inzhQOH3rI
— The White House (@WhiteHouse) May 12, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News