Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, अल्‍ट्रर स्‍लि‍म डिजाइन देखकर नहीं कर पाएंगे iPhone 17 Air का इंतजार

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 13:18 ISTSamsung Galaxy S25 Edge लॉन्च हो गया है. इसमें 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट जैसी खूब‍ियां हैं. माना जा रहा है क‍ि सैमसंग का ये हैंडसेट iPhone 17 Air को जबरदस्‍त टक्‍कर देने वाला है. samsung galaxy s25 edge हाइलाइट्सSamsung Galaxy S25 Edge लॉन्च हुआ.इसमें 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट है.23 मई 2025 से सेल के लिए उपलब्ध होगा.Samsung Galaxy S25 Edge Launched : सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने S25 लाइनअप का सबसे स्टाइलिश मॉडल, Galaxy S25 Edge, पेश कर द‍िया है. इस फोन की मोटाई सिर्फ 5.8mm है, जो इसे बेहद पतला बनाती है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य सेंसर 200MP का है. ये फोन खासतौर पर Galaxy डिवाइस के लिए बनाए गए कस्टम-ट्यून Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है. इसका वजन केवल 163 ग्राम है और इसे टाइटेनियम फ्रेम से बनाया गया है. फोन के आगे की तरफ Corning Gorilla Glass Ceramic 2 और पीछे की तरफ Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है.

इसकी कीमत और उपलब्धता:

Galaxy S25 Edge की कीमत $1,099.99 है और ये 23 मई 2025 से सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालांक‍ि भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कंपनी ने इन दोनों देशों में उपलब्‍धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेक‍िन सैमसंग ने ये कंफर्म जरूर क‍िया है कि यह भारतीय बाजार में अमेजन और फ्लिपकार्ट के जर‍िए लॉन्‍च होगा.

Ready to go beyond slim? 🩵 like this post for updates and join us on May 13, 2025 to check out the slimmest Galaxy S Series ever. #GalaxyAI #GalaxyS25 Edge pic.twitter.com/TSfBdWWxJq

— Samsung Mobile (@SamsungMobile) May 7, 2025

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -