सरकारी कर्मचारियों के स्‍वास्‍थ्‍य स्‍कीम में बड़ा बदलाव! बंद हो गई 20 साल पुरानी व्‍यवस्‍था

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 13:14 ISTNew Health Scheme : केंद्रीय कर्मचारियों खासकर पेंशनभोगियों को मिलने वाली सरकारी स्‍कीम में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले इस स्‍कीम के सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए ऑफलाइन और मैनुअल भुगतान करना पड़ता था, जबकि नए सिस्‍टम…और पढ़ेंसरकार ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य योजना के लिए नया पोर्टल और ऐप लॉन्‍च किया है. हाइलाइट्ससरकारी स्वास्थ्य योजना में बड़ा बदलावअब CGHS का भुगतान केवल ऑनलाइन होगापुरानी मैनुअल भुगतान प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से बंदनई दिल्‍ली. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चल रही केंद्रीय सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य योजना (सीजीएचएस) में 20 साल बाद बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने अपने सर्कुलर में साफ कहा है कि योजना के तहत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा लेने की 20 साल पुरानी व्‍यवस्‍था में बदलाव किया गया है. नया तरीका और व्‍यवस्‍था 28 अप्रैल, 2025 से शुरू हो चुकी है. अब इसी के तहत अप्‍लाई और सब्‍सक्रिप्‍शन का भुगतान किया जाएगा.

सरकार के सर्कुलर के अनुसार, पहले चल रही योजना पर उपलब्ध थी और अब इसके मैनुअल भुगतान प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. सरकारी पेंशनभोगी अपने सीजीएचएस सब्सक्रिप्शन का भुगतान करने और सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन या नवीनीकरण करने के लिए अभी तक भारतकोष पोर्टल का उपयोग करते थे. सरकार ने बताया कि 28 अप्रैल से सीजीएचएस योगदान केवल सीजीएचएस वेबसाइट यानी के जरिये ही किया जाएगा. पर उपलब्ध मैनुअल भुगतान की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से बंद हो जाएगी.

…तो कैंसिल हो जाएगा अप्‍लीकेशनसरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी ने 27 अप्रैल 2025 तक पुरानी प्रक्रिया के तहत भुगतान नहीं किया है तो उसका आवेदन अपने आप रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे आवेदकों को नए पोर्टल पर जाकर फिर से आवेदन करना होगा. लिहाजा जिन भी कर्मचारियों ने पहले इसका भुगतान नहीं किया था, उन्‍हें अब अपना स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड बनवाने के लिए नए पोर्टल पर आवेदन करके ऑनलाइन ही शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा.

आई और पैन कार्ड को लिंक करेंसरकार ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थी अपनी आईडी और पैन को लिंक कर लें और अगर कोई गलती है तो उसे अप्‍लाई करने से पहले ही सुधार भी लें. CGHS सिस्टम को साल 2005 में शुरू किया गया था और बीते 20 साल में इसे अपडेट भी नहीं किया गया. लिहाजा यह तकनीकी रूप से काफी पिछड़ गया था, जिसके एवज में एडवांस्‍ड सिस्‍टम शुरू करना जरूरी था.

क्‍या है नए सिस्‍टम में खाससरकार ने बताया है क‍ि अब C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) द्वारा तैयार किया गया नया Health Management Information System (HMIS) पेश किया जा रहा है. यह सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल है और आवेदनों का ऑटोमेटिक स्वचालित सत्यापन करने के साथ रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है.

बनाना होगा नया पासवर्डसर्कुलर के अनुसार, जब आप नए पोर्टल पर पहली बार लॉगिन करेंगे तो अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. साथ ही आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी एसएमएस और ईमेल के जरिये मिलती रहेगी. सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने myCGHS मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये कार्ड ट्रांसफर, आश्रितों को जोड़ना या कार्ड के टाइप को बदलने जैसी सुविधाएं ली जा सकती हैं. सरकार ने साफ किया है कि भले ही अब नया सिस्‍टम लॉन्‍च कर दिया गया है, लेकिन पुराने सिस्‍टम में मौजूद लाभार्थियों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. सरकार का कहना है कि नया सिस्‍टम लागू होने के बाद न सिर्फ योजना का लाभ लेना आसान हो जाएगा, बल्कि इसमें पारदर्शिता भी आएगी. ऑनलाइन भुगतान करने से लेकर सबकुछ घर बैठे ही काम हो जाएगा, जिससे लाभ उठाना आसान हो जाएगा.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसरकारी कर्मचारियों की वास्‍थ्‍य स्‍कीम में बड़ा बदलाव! 20 साल पुराना तरीका बंद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -