Last Updated:May 13, 2025, 10:52 ISTShare Market Today : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तगड़ी रैली देखने को मिली थी. लेकिन अगले ही दिन सेंसेक्स 900 अंकों से अधिक गिर गया. गिरावट की क्या वजह है? जानिएहाइलाइट्ससेंसेक्स 961 अंक गिरकर 81,546.38 पर पहुंचा.IT, FMCG, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में गिरावट.डिफेंस सेक्टर के शेयरों में 4% तक की बढ़त.Share Market Today : सोमवार (12 मई 2025) को जब शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई थी, तो लग रहा था कि अब शेयर बाजार मुड़कर नहीं देखेगा. मगर अगले ही दिन मंगलवार को भारत के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स करीब 961 अंक गिरकर 81,546.38 के स्तर तक पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 249 अंक गिरकर 24,675.60 पर आ गया. अब निवेशकों के मन में सवाल यही है कि आखिर यह गिरावट क्यों आई है?
बता दें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में लगभग 3,000 अंकों का उछाल आया था. वह सेंसेक्स के इतिहास का अंकों के लिहाज से सबसे बड़ा जंप था. लेकिन आज उसका एक तिहाई हिस्सा साफ हो चुका है. हालांकि शाम तक बाजार क्या करवट लेगा, यह कहा नहीं जा सकता. शेयर बाजार के जानकार लोगों का मानना है कि एक दिन की तगड़ी रैली के बाद शेयर बाजार में गिरावट मुनाफावसूली की वजह से है.
आज की गिरावट की सबसे ज्यादा मार IT, FMCG, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर पर पड़ी. इन सेक्टर्स के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा. सेंसेक्स में शामिल कुछ बड़ी कंपनियों जैसे इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और ICICI बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति जैसे कुछ शेयरों ने शुरुआत में थोड़ी तेजी दिखाई. इसके बावजूद बाजार की ओवरऑल चाल कमजोर ही नजर आई.
एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुखइसका असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला. दक्षिण कोरिया का कोस्पी थोड़ा गिरा, जापान का निक्केई ऊपर गया, जबकि हांगकांग का हेंगसेंग काफी नीचे लुढ़क गया.
दूसरी ओर, एक अच्छी खबर डिफेंस सेक्टर से आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आत्मनिर्भर रक्षा नीति को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया, जिसके चलते रक्षा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessशेयर बाजार: एक दिन तगड़ी रैली के बाद क्यों हांफ गया बुल? ये है कारण
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News