अमृतसर में जहरीली शराब का कहर: 15 लोगों की मौत, कइयों की हालत गंभीर | 14 people died due to poisonous liquor in Amritsar, many in critical condition

Must Read

तीन गांवों में छाया मातम पुलिस के मुताबिक यह घटना मजीठा के नजदीकी तीन गांवों भुल्लर, टांगरा और संधा की बताई जा रही है। इतने लोगों की मौत के बाद इन गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मरने वाले गांव में ही भट्ठे पर मजदूरी करते थे। सूत्रों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। #WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar’s MajithaAmritsar Deputy Commissioner Sakshi Sawhney says, ” An unfortunate tragedy has happened in Majitha. We got to know yesterday night, we received reports from 5… pic.twitter.com/9IauurxVyq— ANI (@ANI) May 13, 2025 घर-घर जा रही हैं मेडिकल टीमें अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं। लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े। हमने आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है। #WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar’s Majitha SSP Amritsar Rural Maninder Singh says,” Four local suppliers arrested yesterday revealed the name of a liquor supplier named Prabhjeet. This man told us about a… pic.twitter.com/PQ4B0rHHmd— ANI (@ANI) May 13, 2025 अब तक 15 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि इन तीन गांवों में कई लोगोें ने यह शराब पी ली थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। कई लोगों को उल्टियां होने लगीं। इसके तुरंत बाद सभी को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीली शराब के सेवन से अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है। यह भी पढ़ें झोपड़पट्टी के सरकारी स्कूल से पढ़े हैं जस्टिस गवई, कल बनेंगे देश के दूसरे दलित सीजेआई पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 4 लोगों को पकड़ा है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। मजीठा क्षेत्र के विधायक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। यह भी पढ़ें ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -