नई दिल्ली. पेटीएम के शेयर अक्सर अच्छी और खराब खबरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. आज फिर इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि, फाइनेंशियल सर्विस कंपनी एंट ग्रुप, ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ (पेटीएम) में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 2,066 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है, सूत्रों ने यह जानकारी दी. प्री-ओपन मार्केट में पेटीएम के शेयर 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 842 रुपये के स्तर पर खुले हैं. सूत्रों ने बताया कि यह बिक्री, 13 मई को बीएसई और एनएसई पर ब्लक डील के माध्यम से की जायेगी और इसमें नोएडा स्थित पेटीएम के 2.55 करोड़ शेयरों की बिक्री की जानी है. एंट ग्रुप, जिसे पहले एंट फाइनेंशियल के रूप में जाना जाता था, चीन के अलीबाबा समूह से जुड़ी कंपनी है. पेटीएम के शेयर कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 866 रुपये पर बंद हुए थे.
सूत्रों के अनुसार, निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं. 25 अगस्त, 2023 को, एंट समूह ने पेटीएम में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को 2,037 करोड़ रुपये में बेचा था.
सेबी के साथ सुलझाया ESOP केस
इससे पहले पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर शर्मा ने सेबी के साथ कंपनी के कर्मचारी शेयर विकल्प (ESOP) से संबंधित एक मामले को कुल 2.8 करोड़ रुपये का भुगतान करके सुलझाया था. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पारित आदेश के अनुसार, समझौते के तहत विजय तीन साल की अवधि के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी से कोई नया ईएसओपी स्वीकार नहीं करेंगे.
वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि पिछले महीने विजय शेखर शर्मा ने स्वेच्छा से 2.1 करोड़ शेयर लौटा दिए थे, जिनकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, ओसीएल और विजय ने 1.11 करोड़ रुपये जमा कराए, जबकि अजय ने मामले को निपटाने के लिए 57.11 लाख रुपये का भुगतान किया.
बता दें कि पेटीएम ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका घाटा पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News