Last Updated:May 12, 2025, 15:38 ISTGold Rate Down : सोने के भाव में आज तेज गिरावट आई. भारत-पाकिस्तान तनाव कम होने और अमेरिका चीन के बीच ट्रेड होने का असर सोने के रेट पर देखा गया और यह 4.3 फीसदी टूट गया. सोने का भाव आज औंधे मुंह गिरा है. हाइलाइट्ससोने का भाव ₹4,186 गिरकर ₹92,543 प्रति 10 ग्राम पर आया.वैश्विक तनाव कम होने और डॉलर मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से सोने के भाव पर असर.नई दिल्ली. सोने के भाव में आज तेज गिरावट आई है. वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव आज इंट्राडे में ₹4,186 यानी 4.3% तक गिर गए. इस बड़ी गिरावट के बाद भाव एक बार ₹92,543 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बाद में सोना थोड़ा संभला और समाचार लिखे जाने तक यह एमसीएक्स पर 3872 रुपये गिरकर 92650 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह गिरावट वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों के कम होने और डॉलर के मजबूत होने के चलते देखी गई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से एशिया महाद्वीप सहित पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है. इसी तरह टैरिफ वार में उलझे अमेरिका और चीन ने भी अपने व्यापारिक मतभेद सुलझाने की ओर कदम बढा दिए हैं. दोनों देशों ने टैरिफ 115 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है. इन दोनों ही बड़ी घटनाओं का असर सोने के भाव पर हुआ और अंतराष्ट्रीय और भारतीय वायदा बाजार में सोने का रेट गिर गया.
वित्त वर्ष 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
वित्त वर्ष 2025 में सोने ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सोमवार को बताया कि अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसेट रहा. अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 41 प्रतिशत और रुपए के लिहाज से 33 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया. वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेश के बदलते रुझानों वाले साल में सोने को लेकर सुरक्षित निवेश की अपील बढ़ी, जिससे यह भारत सहित दुनियाभर के निवेशकों की पहली पसंद बना.
एनएसई की अप्रैल के लिए ‘मार्केट पल्स रिपोर्ट’ में बताया गया है कि निवेश मांग में 25 प्रतिशत की वृद्धि के कारण ग्लोबल गोल्ड डिमांड 15 साल के उच्चतम स्तर 4,974 टन पर पहुंच गई. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने अपनी खरीदारी जारी रखी और लगातार तीसरे साल 1,000 टन से ज्यादा सोना खरीदा, जो 2010 और 2021 के बीच देखे गए वार्षिक औसत के दोगुना से भी ज्यादा है.
भारत का स्वर्ण भंडार बढा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी इस वैश्विक रुझान को दर्शाते हुए अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी को 2014 के 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2024 में 11.4 प्रतिशत कर दिया. एनएसई की रिपोर्ट ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में सोने के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद, 20 वर्षों की लंबी अवधि में, भारतीय इक्विटी बाजारों ने ज्यादा रिटर्न दिया है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessआज क्यों सस्ता हो गया सोना, क्या हुआ ऐसा की ₹4,186 गिर गया गोल्ड रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News