इब्राहिम अली खान ने की पिता सैफ और मां अमृता सिंह के तलाक पर बात (Ibrahim Ali Khan React Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce)
GQ India से इब्राहिम अली खान ने बात की। उनसे इस दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक के बारे में पूछा गया। इस पर खुलासा करते हुए कहा, “मैं उस समय केवल 4 या पांच साल का था। इसलिए मेरे पास उस समय की ज्यादा यादें नहीं हैं, लेकिन सारा दीदी के लिए यह अलग था, क्योंकि वह मुझसे बड़ी थीं।”
‘घर में उन्हें बुलाता तो…’ प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने की असली वजह बताई
टूटे घर का नहीं हुआ एहसास (Ibrahim Ali Khan)
इब्राहिम ने कहा, “मेरी मां और पिताजी सैफ अली खान ने इस बात का हमेशा ध्यान रखा है कि सारा दीदी और मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस न हो। मम्मी-पापा ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ गुस्सा या नाराजगी नहीं दिखाई। उन्होंने हमें हमेशा प्यार और सुरक्षा का माहौल दिया।” इसके बाद इब्राहिम से सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब दिया।

इब्राहिम अली खान ने की सौतेली मां करीना कपूर की तारीफ (Ibrahim Ali Khan Praised Kareena Kapoor Khan)
इब्राहिम अली खान ने कहा, ‘पापा अब बेबो (करीना) के साथ बहुत खुश हैं। मेरे दो हैंडसम और शरारती छोटे भाई, तैमूर और जेह, हैं।’ उन्होंने इसमें यह भी जोड़ा कि सैफ और करीना का रिश्ता उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है। इब्राहिम अली ने करीना कपूर की तारीफ करते हुए बताया कि मेरी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ की निर्माता भी वही हैं, जिन्होंने उनके करियर को नई दिशा दी है। इब्राहिम ने अपनी मां अमृता सिंह की भी खूब तारीफ की और उन्हें अब तक की सबसे अच्छी मां’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे और सारा दी को सिंगल मदर के रूप में पाला और हर कदम पर हमारा साथ दिया है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News