क्यों भड़के मीका सिंह
यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा से बातचीत में मीका ने कहा कि उन्होंने नए साल पर KRK को कॉल किया। मीका ने कहा-“मैंने उसे हैप्पी न्यू ईयर इसलिए पहले कहा ताकि पता चल सके कि वो अपने परिवार के साथ तो नहीं है। फिर मैंने कहा, ‘गधे, तूने फिर से मुझे गालियां दी हैं। तू पागल है क्या?’ मैंने कहा, मैं तुझसे प्यार करता हूं, लेकिन अगली बार जब तू मुंबई आएगा, तुझे थप्पड़ जरूर पड़ेगा। मीडिया के सामने हो या अकेले, मैं तुझे तेरी गलती बताऊंगा।”
Video: तमिल एक्टर विशाल लड़खड़ाए, स्टेज पर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
इस पर केआरके ने कुछ नहीं कहा, सिर्फ बोला-“हैप्पी न्यू ईयर भाई।”
केआरके और मीका सिंह विवाद

इससे पहले एक इंटरव्यू में मीका ने बताया कि वो और हनी सिंह दुबई में केआरके के घर गए थे। KRK ने हनी सिंह पर कुछ टिप्पणी की थी, जिससे वो नाराज थे। मीका ने कहा-“मैंने हनी से कहा, चलो ऐसे दिखाते हैं जैसे हम नशे में हैं। KRK गाली देगा, फिर तू जो चाहे कर लेना। हमने बहुत बदतमीजी की। अगली सुबह KRK ने कहा कि तुम लोगों ने बहुत गलत किया। मैंने जवाब दिया कि मुझे कुछ याद नहीं, मैं नशे में था।”
Video: तमिल एक्टर विशाल लड़खड़ाए, स्टेज पर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
इसके बाद केआरके ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया और कहा- “मीका गधा है। अनपढ़ है, फिर भी खुद को सिंगर कहता है। वो दुबई आया, मुझे कॉल करता रहा, लेकिन मिलने नहीं आया। कहता है मैं उसे किडनैप कर लूंगा! भला इस लूजर को किडनैप करके मुझे क्या मिलेगा?”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News