Technical Guruji या Carryminati! यूट्यूब कमाई में कौन है आगे, यहां जानें पूरी जानकारी

Must Read

Technical Guruji vs Carryminati: यूट्यूब की दुनिया में भारत के दो नाम सबसे अधिक चर्चित हैं, Technical Guruji (गौरव चौधरी) और CarryMinati (अजय नागर). दोनों ने अलग-अलग तरह के कंटेंट से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है और भारी कमाई भी की है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है टेक्निकल गुरुजी या कैरी मिनाटी? आइए जानते हैं इन दोनों यूट्यूबर्स की आमदनी, चैनल ग्रोथ और लाइफस्टाइल से जुड़ी पूरी जानकारी.
सब्सक्राइबर और व्यूज में कौन है आगे?
Technical Guruji के मुख्य यूट्यूब चैनल पर 23.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा उनका एक और चैनल ‘Gaurav Chaudhary’ नाम से है जहां भी लाखों फॉलोअर्स हैं. CarryMinati के चैनल पर 44.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं जो उन्हें भारत के सबसे सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर में से एक बनाता है. व्यूज की बात करें तो कैरी मिनाटी के वीडियो पर अब तक 4 अरब से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं जबकि टेक्निकल गुरुजी के चैनल भी व्यूज के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
कमाई में कौन है आगे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Technical Guruji की अनुमानित नेट वर्थ करीब 360 करोड़ रुपये है. यूट्यूब की कमाई के साथ-साथ उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस से भी बड़ी इनकम होती है. इसके अलावा इनके पास करीब 60 करोड़ का घर भी है. वहीं CarryMinati की अनुमानित कुल संपत्ति 13 से 78 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. यूट्यूब ऐड रेवेन्यू, ब्रांड डील्स और लाइव शो से उनकी आय होती है. कमाई के आंकड़ों के हिसाब से गौरव चौधरी यानी टेक्निकल गुरुजी CarryMinati से काफी आगे नजर आते हैं.
लाइफस्टाइल और लोकप्रियता
टेक्निकल गुरुजी दुबई में रहते हैं और उनके पास 11 लग्जरी गाड़ियां और एक 60 करोड़ का घर है. वहीं, कैरी मिनाटी फरीदाबाद में रहते हैं और उनका घर भी पूरी तरह हाईटेक है, जिसमें म्यूजिक स्टूडियो और एडिटिंग सेटअप शामिल है. लोकप्रियता की बात करें तो CarryMinati का फैनबेस यंग जनरेशन में बहुत ज्यादा है जबकि Technical Guruji टेक कंटेंट के कारण भारत ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किए जाते हैं.

दहशत में डाल देगी Baba Vanga की यह भविष्यवाणी, हर इंसान के शरीर का ‘अंग’ बन जाएगा मशीन

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -