पाकिस्तान को अपनी फिल्मों में धोने वाले ‘जाट’ एक्टर सनी देओल डर गए हैं?

Must Read

Jaat एक्टर सनी देओल की ज्यादातर देशभक्ति फिल्में इंडिया-पाकिस्तान पर बेस्ड थीं. बॉर्डर से लेकर गदर-गदर 2 तक, सनी देओल बड़े पर्दे पर पूरे पाकिस्तान को अकेले धूल चटाते नजर आ चुके हैं. हालांकि, इस समय पाकिस्तान से तनाव की वजह से उनकी अगली फिल्म लाहौर 1947 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो उनके फैंस को मायूस कर सकता है.

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान को सबक सिखाया गया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इस तनाव का असर बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों पर भी पड़ते दिख रहा है. खबर आई है कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग रोकने का फैसला किया गया है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की एक और आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 का 15 दिन का शूटिंग शेड्यूल बाकी रह गया है. इसलिए अब सनी पाजी इसकी शूटिंग खत्म करने में लग गए हैं.

सनी देओल की फिल्म को लेकर क्यों उठाया गया ये कदम
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा और अली फजल नजर आएंगे. लेकिन फिलहाल सनी देओल ने इस फिल्म की शूटिंग को रोकते हुए पहले बॉर्डर 2 को पूरा करने का प्लान बना लिया है.

इसकी शूटिंग फिलहाल देहरादून में चल रही है. अब सवाल उठता है कि सनी पाजी ने ये फैसला क्यों किया तो इसकी वजह ये है कि ये फिल्म विभाजन पर आधारित है और फिल्म से जुड़े लोगों को डर है कि मौजूदा हालात में इस सेंसिटिव मुद्दे पर फिल्म गलतफहमियां न पैदा कर दे.

बता दें कि ये फिल्म ‘जिस लाहौर नई देख्या’ नाटक पर बेस्ड है. खैर इसे रोककर अब बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म की जा रही है और इसे अगले साल 2026 में सिनेमाहॉल में रिलीज किया जाएगा.

सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल कुछ दिन पहले ही गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म में जाट बनकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं और जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 90 करोड़ पहुंच चुका है. इसके बाद सनी देओल बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 के साथ-साथ रणबीर कपूर वाली रामायण में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -