Last Updated:May 11, 2025, 20:36 ISTHonor 400 और Honor 400 Pro स्मार्टफोन 22 मई को लंदन में लॉन्च होंगे. इनमें 50MP सेल्फी कैमरा, 5,300mAh बैटरी, और एडवांस चिपसेट होंगे.honor का नया फोन जल्द होगा लॉन्च नई दिल्ली. पिछले महीने Honor 400 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, Honor जल्द ही Honor 400 लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने सीरीज की लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है और इसमें Honor 400 और Honor 400 Pro शामिल होने की संभावना है. ये स्मार्टफोन पिछले साल की Honor 300 सीरीज का अपग्रेड होंगे और एडवांस कैमरा सेटअप के साथ आएंगे.
Honor 400, Honor 400 Pro की लॉन्च डेट
Honor ने ये कंफर्म किया है कि Honor 400 और Honor 400 Pro को 22 मई को शाम 4 बजे BST (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) लंदन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी फिलहाल इन स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कर रही है और हॉनर की यूके वेबसाइट ने टीज किया है कि ये दोनों फोन रिलीज के तुरंत बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Honor 400, Honor 400 Pro संभावित स्पेसिफिकेशनHonor ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इन डिवाइस के बैक डिजाइन का खुलासा किया गया है. Honor 400 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जबकि Honor 400 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. पिछले लीक और अफवाहों से पता चलता है कि इन दोनों हैंडसेट में 50MP का सेल्फी कैमरा होगा और यह 5,300mAh की बैटरी के साथ आएगा.
डिस्प्ले की बात करें तो Honor 400 में 6.55-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि Honor 400 Pro में थोड़ा बड़ा 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. दोनों स्मार्टफोन में 200 MP का प्राइमरी और 12 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होने की उम्मीद है. हालांकि, 400 Pro में अतिरिक्त 50MP का टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है. अगर हम उनके प्रोसेसर की बात करें तो हॉनर 400 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC होगा और हॉनर 400 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometechजबरदस्त कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च हो रहा Honor 400, भूल जाएंगे DSLR
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News