‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस की छुट्टी, हर्षवर्धन ने दी थी चेतावनी

Must Read

Film Sanam Teri Kasam makers on Mawra Hocane : ‘सनम तेरी कसम 2’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की ‘चेतावनी’ के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अहम घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी.

फिल्म के मेकर्स ने दिया स्टेटमेंट
निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी बेहद चिंताजनक है. भारत के खिलाफ उनकी टिप्पणी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.

निर्माताओं ने कहा, “आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. यह निराशाजनक है कि भारत में काम करने वाले कुछ कलाकार इस मामले में चुप्पी साधे रहे. उन्हें यहां से खूब प्यार, सम्मान और बड़ा अवसर मिला, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकवादी कृत्यों के बारे में कुछ नहीं बोले. हम अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं और उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. देश सबसे पहले है और हमेशा रहेगा.”

हर्षवर्धन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके
इससे पहले, हर्षवर्धन राणे ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे ‘न’ कह देंगे.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा.”

बता दें, साल 2016 में आई फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज की गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की और फ्लॉप से हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.

और पढ़ें  Preity Zinta ने आईपीएल मैच रद्द होने पर किया पोस्ट, इस वजह से फैंस से माफी भी मांगी

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -