Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर बदला लिया. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत का निशाना एकदम सटीक और केंद्रित था. दोनों देशों में तनाव के बीच सीजफायर हो गया है. ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत क्या हासिल किया तो हम आपको समझाते हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इस ऑपरेशन के तहत तीन बड़े लक्ष्य हासिल किए. सबसे पहले भारत का सैन्य उद्देश्य पूरा हुआ. आतंकियों ने कश्मीर में घुसकर हमला कर कहीं न कहीं घाटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे तो सैन्य कार्रवाई जरूरी थी.
PM मोदी ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस घटना के जिम्मेदारों को मिट्टी में मिला देंगे और हुआ भी वही. बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद कैंप को मिट्टी में मिला दिया गया. दूसरा है भारत का राजनीतिक उद्देश्य- सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) सीमा पार आतंकवाद से जुड़ी है. जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता, तब तक यह स्थगित रहेगी.
‘PAK को जल्द ही एहसास गया कि वो टिक नहीं पाएगा’सूत्रों के मुताबिक तीसरा था मनोवैज्ञानिक उद्देश्य- आतंकियों ने भारत में घुसकर हमला किया था तो भारत ने भी घुसकर मारा. हमने उनके दिल में गहरी चोट मारी और हम बहुत सफल रहे. हर दौर में पाकिस्तान के लिए स्थिति खराब होती गई, वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हार गए. पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान को ये एहसास हो गया है कि वो वो भारत से युद्ध के स्थिति में नहीं है. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें:
कश्मीर में स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़, 20 जगहों पर की गई छापेमारी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS